प्रिंस कवलजीत की फिल्म सेक्टर 17 का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया जा चुका है। इस टीजर के रिलीज किए जाने के बाद दर्शकों का इसको बेहद प्यार मिला।
सेक्टर 17 में कवलजीत सिंह फिर से हमें अपने पुराने रूप में नजर आने वाले हैं। बात करें अगर इसके ट्रेलर की, तो इसकी घोषणा कर दी गई है। प्रिंस कवलजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह मैसेज दिया है कि इसका ट्रेलर कब तक हमें देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर स्पीड रॉकर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 5 नवंबर से देखने को मिलेगा।
नजर डालते हैं सेक्टर 17 के स्टार कास्ट की, तो फिल्म के मुख्य रोल में हमें प्रिंस कवलजीत सिंह के साथ यशपाल शर्मा और हरजिंदर तलवाड़ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहते हैं कि इस फिल्म की कहानी को खुद प्रिंस कवलजीत सिंह ने ही लिखा है। इस फिल्म से पहले भी प्रिंस कवलजीत सिंह ने बहुत सारी स्क्रिप्ट पर काम किया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष भट्ट के हाथों में सौंपी गई है। इसके प्रोड्यूसर की बात की जाए, तो इस फिल्म को प्रोड्यूस हरमनदीप सूद ने किया है। अब बात कर लेते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में, तो यह फिल्म इसी महीने की 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होती हुई दिखाई देगी।
प्रिंस कवलजीत सिंह की मूवी सेक्टर 17 फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। रिलीज के बाद इस फिल्म को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाना है।
प्रिंस कवलजीत के बारे में
अगर आप लोग पंजाबी फिल्में देखते हैं, तब प्रिंस कवलजीत के नाम से वाकिफ होंगे। ये फिल्मों में अपनी अदाकारी से आग लगा देते हैं। जैसा कि पहले भी हमने वॉर्निंग फिल्म में इनकी अदाकारी को देखा है। अगर आपको पंजाबी भाषा समझ में आती है, तो आप एक बार वॉर्निंग मूवी जरूर देखें।
इसे देखकर आपको पता लग जाएगा कि पंजाबी सिनेमा अब किस तरह से अपनी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहा है। एक टाइम पर पंजाबी सिनेमा में सिर्फ कॉमेडी मूवी ही बना करती थी। पर अब हमें पंजाबी फिल्मों में एक अलग तरह की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है।
अगर ऐसे ही रहा, तो बहुत कम टाइम में पॉलीवुड इंडस्ट्री एक अलग स्तर पर देखने को मिल सकती है। प्रिंस कवलजीत सिंह को प्यार से पम्मा भी बुलाया जाता है। प्रिंस कवलजीत सिंह के रियल नाम की जगह पर लोग इन्हें पम्मा बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं।
वॉर्निंग पार्ट 1, वॉर्निंग पार्ट 2 और चिट्टा यह तीनों फिल्मों से प्रिंस कवलजीत सिंह ने अपनी अदाकारी से दर्शकों में बेहद प्यार बटोरा।
सेक्टर 17 के टीजर में हमें ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता है, पर जो भी देखने को मिला वह काफी इंप्रेसिव है। प्रिंस कवलजीत सिंह की डायलॉग डिलीवरी, कवलजीत का फेस इंप्रेशन कमाल के दिखाई दे रहे हैं। टीजर में पम्मा का एक डायलॉग सुनाई देता है, “यूज द डिपर एट द नाइट” यह डायलॉग ही इस टीजर की बैकबोन है।
टीजर से हम फिल्म को तो जज नहीं कर सकते, अब यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही हमें पता लगेगा कि फिल्म में क्या-क्या होने वाला है। फिल्म रिलीज होते ही आपको इसका रिव्यू हमारी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
पंजाबी फिल्मों का पहला यूनिवर्स जल्द ही “कुर्सी की पेटी बांध लो”