पंजाबी फिल्मों का पहला यूनिवर्स जल्द ही “कुर्सी की पेटी बांध लो”

punjabi upcoming sikh cinematic universe

punjabi upcoming sikh cinematic universe:2025 आने वाला साल पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का धार्मिक और हिस्टोरिकल फिल्मो का सैलाब लेकर आने वाला है। पर एक नयी खबर के अनुसार आने वाले पांच साल धार्मिक फिल्मो का ही होने वाला है। जिस तरह से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स है ,डीसी सिनेमैटिक यूनिवर्स,लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स,प्रशांत नील का यूनिवर्स,हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स,स्पाई यूनिवर्स,रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स।

उसी तर्ज पर आज हम सिख सिनीमैटिक यूनिवर्स की बात करने वाले है।

यह पंजाब का पहला सिनेमैटिक यूनिवर्स होने वाला है अगर आपने मार्वल और डीसी की फिल्में देखि है तो आप जानते ही होंगे कि सिनेमैटिक यूनिवर्स होता क्या है। मार्वल व डीसी जैसा सभी यूनिवर्स की फिल्में एक दूसरे से कनेक्ट होती हैं।

अब हमें पंजाब का भी सिनेमैटिक यूनिवर्स देखने को मिलने वाला है यह सिनेमैटिक यूनिवर्स हमें मेड फॉर देखने को मिलने वाला है जिन्होंने अभी हाल ही में बीबी रजनी नाम की एक फिल्म बनाई थी। इसी यूनिवर्स के माध्यम से तीन सिख संबंधित फिल्में रिलीज की जानी है यह बहुत खुशी की बात है कि पंजाब में पहली बार किसी सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत होने वाली है।

अब इस सिख सिनेमैटिक यूनिवर्स की जो सबसे पहले फिल्म रिलीज की जाएगी उसका नाम होगा “द राइज आफ सिख राज” इस फिल्म को 3 अप्रैल 2026 को रिलीज किया जाना है। फिल्म के द्वारा हमें यह बताया जाएगा कि किस तरह से सिख राज का निर्माण हुआ था। किस तरह से सिखराज की शुरुआत हुई थी।

इसके बाद 28 अगस्त 2026 के दिन पर एक और फिल्म को रिलीज किया जाना है इस फिल्म का नाम होने वाला है द रोल ऑफ सिख राज। इस फिल्म के द्वारा हमें यह बताया जाएगा कि कितने सालों तक सिख का राज चला था। यह फिल्म इस यूनिवर्स की दूसरी कड़ी होने वाली है।

बात करें अगर इस यूनिवर्स की तीसरी कड़ी की तो यह फिल्म रियल और डार्क तरह की हो सकती है जो शायद कुछ लोगों को पसंद भी ना आए। अभी इस फिल्म का कोई ऑफिशल रिलीज डेट हमें नहीं बताया गया है पर यह फिल्म 2027 में हमें देखने को मिल सकती है। इस फिल्म का नाम होने वाला है “द फॉलिंग सिख राज”।

इस फिल्म के ज़रिये हमे पूरे सिख राज की कहानी को विस्तार रूप से समझाने की कोशिश की जाने वाली है । यह तीनों फिल्में सिक्स सिनेमैटिक यूनिवर्स के नाम से जानी जाएगी। पंजाबी सिनेमा का यह एक ऐतिहासिक दिन होगा जब सिक्स सिनेमैटिक यूनिवर्स बनने जा रहा है।

अब इसके थोड़े प्रमोशन की जरूरत है ताकि लोगों के बीच इसके बारे में जानकारी विस्तार रूप से पहुंच सके। जिससे इसको लेकर लोगों के बीच एक अलग क्यूरियोसिटी बनती हुई दिखे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म चार साहबजादे है। फिल्म को गांव-गांव शहर शहर जाकर फ्री में दिखाया गया था।

यही वजह है कि यह फिल्म हाईएस्ट वाचिंग फिल्म बन गई। इस फिल्म को भी यूनिवर्स के तौर पर बनाया जा सकता है। अभी इस चीज की कन्फर्मेशन हमारे पास नहीं आई है कि यह फिल्म एनीमेशन में होगी या नहीं क्योंकि फिल्म के अंदर गुरु साहिबान को भी दिखाया जाएगा इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा लग रहा है।

कि यह फिल्म एनीमेशन कैरेक्टर में ही दिखाई जाने वाली है। यह भी हो सकता है कि 30% लाइव एक्शन भी फिल्में देखने को मिले पर इस तरह की फिल्मों से लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है तब इस यूनिवर्स के लिए जरूरी हो जाता है कि इन सब चीजों को ध्यान में रखकर ही फिल्म बनाई जाए।

ताकि फिल्म रिलीज होने के बाद कोई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी ना हो। अभी इन सभी फिल्मों के एक भी निर्देशक कन्फर्म नहीं किए गए हैं पर हां आगे चलकर जैसे ही हमें इस बात की कन्फर्मेशन मिलेगी हम इसके ऊपर एक अलग आर्टिकल बना देंगे।

READ MORE

इस नवंबर पंजाबी फिल्मों की मैराथन के लिए हो जाएँ तैयार ओटीटी और सिनेमा घरो में आरही है ये फिल्मे !!

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment