prime Video Inspector Rishi ott:अमेज़न प्राइम ने आज हमें अपने यूट्यूब चैनल पर एक ट्रेलर दिखा कर सरप्राइज़ कर दिया है फिल्म का नाम है इस्पेक्टर ऋषि इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर 29 मार्च को देख सकेंगे इस फिल्म को तमिल तेलगु मलयालम कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया जाना है फिल्म एक हॉरर सस्पेंस मिस्ट्री थ्रलर होने वाली है प्राइम विडिओ इस तरह के कंटेंट अपने दर्शको के लिए अक्सर लाता रहता है।
कैसा है इंस्पेक्टर ऋषि का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में हमें दिखाया गया है के कही दूर पहाड़ियों में एक गांव बसा हुआ है गांव में अलग अलग लोगो का खून होने लगता है और लोगो को ऐसा कहना होता है के गांव के जंगल में रहने वाली आत्मा जिसका नाम वनराची है वही इन सब लोगो को मार रही है मरने वाले लोगो के शरीर पर मकड़ियों के द्वारा जाला बना हुआ होता है जो की सभी लोगो को आश्चर्य में डाल देता है गांव के लोगो का कहना होता है के अगर ऐसा ही रहा तो धीरे धीरे ये गांव एक दिन कब्रिस्तान बन जाएगा।
कुछ लोगो का कहना होता है के ये किसी आत्मा या भूत का काम नहीं है इसकी सीबीआई जाँच होना जरुरी है इन हत्याओं की जाँच करने के लिए गांव में ऋषि को भेजा जाता है ऋषि इस रहस्य से पर्दा उठता है के आखिर कौन है इन हत्याओं के पीछे है भूत या कोई इंसान हालांकि फिल्म के ट्रेलर में कई जगह पर आत्मा को दिखाया गया है इन मर्डर के पीछे क्या इंसान है या आत्मा या मकड़ी इन सब के बारे में जानने के लिए हमें थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
कमज़ोर दिल वाले फिल्म से दूर रहे
फिल्म में कई ऐसे हॉरर दर्शय है जो आपको विचलित कर देते है vfx कोई खास नहीं है पर जहा -जहा पर हमें आत्मा दिखाई जाती है वो एक दम रियलस्टिक सा दिखाई पड़ता है फिल्म की डायरेक्टर नंदनी है और इन्होने अपने करियर की ये पहली होरर फिल्म बनाई है इस सीरीज में हमें पूरे 10 एपिसोड देखने को मिलने वाले है फिल्म में इंस्पेक्टर ऋषि की भूमिका नवीन चंद्रा निभाते हुए दिखाई देंगे।
इमरान हाश्मी के साथ पहला किस सीन देने वाली एक्ट्रेस के डिप्रेशन के पीछे नाना पाटेकर का क्या है रोल