नस्लेन ममिता की रोमांटिक जोड़ी का इंतज़ार,जाने क्या कहा निर्माता ने

Published: Wed Jun, 2025 9:44 AM IST
premalu 2 release date

Follow Us On

प्रेमलु 2 रिलीजिंग डेट जानने के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ तक दर्शको में उत्सुकता बनी हुई है प्रेमलु मलयालम भाषा की एक रोमांटिक कहानी है। जिसे 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।अभी यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है। प्रेमलु को देखने वाले दर्शकों को अब इंतजार है,की अब तक वह अपनी प्यारी रोमांटिक जोड़ी नस्लेन के. गफूर (सचिन संतोष), ममिता बैजू (रीनू रॉय) को प्रेमलू 2 में देख सकेंगे।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेमलु 2 की रिलीज डेट में अभी थोड़ा वक्त लगेगा प्रेमलु के निर्माता दिलीश पोथन ने अभी हालिया “द क्यू” को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया की प्रेमालू 2 को आने में अभी थोड़ी देरी हो सकती है। अभी प्रेमालू 2 की शूटिंग नहीं की जा रही है देखते हैं आने वाले टाइम में कितना वक्त लगता है तो जिन दर्शकों को प्रेमलू 2 रिलीज डेट का इंतजार था उनका ये इंतजार अभी फ़िलहाल बना रहेगा। प्रेमलु 2 की कास्ट की बात की जाए तो यहां हमें एक बार फिर से ‘नस्लेन ममिता’ वही पुरानी जोड़ी दोबारा से देखने को मिलेगी जिस जोड़ी ने प्रेमालू से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह स्थापित की है।

Premalu 2 Release Date

प्रेमालू के बारे में

प्रेमालू कहानी है सचिन की जिसकी जिंदगी में कुछ बेहतर होता दिखाई नहीं दे रहा।अब वह निर्णय लेता है यूके जाने का सचिन की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है वह गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में तो सोचता है पर बना नहीं पाता । सचिन एग्जाम की तैयारी के लिए हैदराबाद जाता है हैदराबाद में सचिन की मुलाकात होती है रीनू नाम की लड़की से, जिसने अभी-अभी एक आईटी कंपनी ज्वाइन की है अब किस तरह से सचिन रीनू से प्यार कर बैठता है आगे किस तरह के ट्विस्ट और टर्न आते हैं यही सब इस फिल्म में देखने को मिलता है।

फिल्म के सभी किरदार इतने अतरंगी हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाते। प्रेमलू के एक बड़े स्तर पर हिट होने के बाद मेकर ने इसके पार्ट 2 की घोषणा कर दी थी और साथ ही इस बात की भी कंफर्मेशन दी थी के प्रेमलू 2 को एक बड़े स्तर पर बनाने की योजना की जा रही है गफूर आखरी बार निर्देशक खालिद रहमान के द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म अलप्पुझा जिमखाना में देखने को मिले थे।कई मीडिया सोर्स के अनुसार इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ किया जाना था पर अब इसकी शूटिंग में डिले को देखते हुए संभवतः ये फिल्म 2026 में आती दिखे पर जब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं होती तब तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

READ READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

खेसारी लाल यादव के इस नए गाने “ना जीयब तहरा बिना”को सुनकर “रो पड़ेगा हर दिल”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts