Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया। खेसारी लाल यादव ने इस गाने की घोषणा एक दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की।
जैसे ही यह गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया, देखते ही देखते इस पर लाइक और कमेंट की बौछार-सी होने लगी। गाने के रिलीज से पहले लोगों को इससे कोई खास उम्मीद तो नहीं थी पर रिलीज के बाद जब यह गाना सुना गया तब लोगों ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करना शुरू कर दिया और यह कहा कि ये गाना ट्रेंडिंग में जाने वाला है।
खेसारी लाल यादव के फैंस की भविष्यवाणी हुई सच
खेसारी लाल का यह गाना तो रिलीज कर दिया, पर अब इस गाने का ओरिजिनल वीडियो रिलीज किया जाना है जिसका टीजर आ चुका है। खेसारी लाल यादव के इस गाने पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा के व्यू देखने को मिल रहे हैं।

खेसारी लाल यादव की फैन जो भविष्यवाणी कल तक कर रहे थे, वह आज सच होती हुई दिखाई दे रही है। खेसारी लाल यादव का यह गाना दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और जल्द ही यह नंबर वन की पोजीशन में शामिल होता नजर आएगा।
हेलो गाइस गाने के वीडियो को कल सुबह रिलीज किया जाएगा। यह शानदार वीडियो सुबह 7:00 बजे के आसपास यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा। वीडियो में खेसारी लाल के साथ वानु द ग्रेट भी दिखाई देगी।
किस वायरल वीडियो की रील्स पर बनाया गया खेसारी लाल यादव का हेलो गाइस
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक रील बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही थी जिसमें एक महिला शेरो-शायरी कहती हुई यह कहती सुनाई दी कि फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए बेटी हूं गरीब की सपोर्ट कीजिए, पत्नी हूं गरीब की सपोर्ट कीजिए।
यह रील इतनी तेजी से ट्रेंडिंग में गई कि लोग इस पर मीम बनाने लगे। वीडियो में दिखाई दे रही महिला रातों-रात सुपरस्टार बन गई। इसी रील की पब्लिसिटी को भुनाते हुए खेसारी लाल यादव ने इस पर एक पूरा वीडियो बना दिया।
READ MORE
सलमान खान अपनी नई फिल्म में दिखेंगे आर्मी ऑफिसर के लुक में इस बार होगा चीन से मुकाबला