खेसारी लाल का गाना Hello Guys आते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल

Hello Guys

खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने “हैल्लो गाइज़” गाने को रिलीज़ कर के छलांग लगा दी है भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के वैसे तो आये दिन विडिओ सांग आते ही रहते है पर इस बार जो इनका गाना आया है इसने यूट्यूब पर आग लगा रक्खी है। इस गाने को खेसारी म्यूज़िक वर्ड के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज़ किया गया है।Hello Guys गाने ने रिलीज़ होते ही धूम मचा के रख दिया है।

video credit Khesari Music World

खेसारी लाल यादव के इस गाने पर बहुत तेज़ी के साथ लाइक कमेंट और व्यू मिल रहा है। Hello Guys गाने पर अभी तक 95 लाइक मिल चुके है इसके साथ ही गाने को तक़रीबन 9 लाख से ज़ादा व्यू मिल चुके है अभी यह गाना दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है कम व्यू में इतनी जल्दी रैंकिंग में आना गाने के लिए अच्छे सिंग्नल माने जा सकते है।

खेसारी लाल के जादातर गाने अखिलेश कश्यप ही लिखते है इस बार भी Hello Guys गाने को अखिलेश के द्वारा ही लिखा गया है। इस गाने से पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना रिलीज़ किया गया था नाम था शाम है धुवा धुवा यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज़ हुआ था। इस गाने को सृष्टि भारती और खेसारी लाल ने मिलकर गाया था और इसके वीडिओ में खसारी के साथ पारुल यादव दिखाई दी थी।

READ MORE

DD Next Level Review hindi: कॉमेडी और थ्रिलर में बेस्ट लेकिन हॉरर में फेल ये तमिल फिल्म, देखें हिंदी डब के साथ

5/5 - (2 votes)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now