खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने “हैल्लो गाइज़” गाने को रिलीज़ कर के छलांग लगा दी है भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के वैसे तो आये दिन विडिओ सांग आते ही रहते है पर इस बार जो इनका गाना आया है इसने यूट्यूब पर आग लगा रक्खी है। इस गाने को खेसारी म्यूज़िक वर्ड के यूट्यूब चैनल से ही रिलीज़ किया गया है।Hello Guys गाने ने रिलीज़ होते ही धूम मचा के रख दिया है।
video credit Khesari Music World
खेसारी लाल यादव के इस गाने पर बहुत तेज़ी के साथ लाइक कमेंट और व्यू मिल रहा है। Hello Guys गाने पर अभी तक 95 लाइक मिल चुके है इसके साथ ही गाने को तक़रीबन 9 लाख से ज़ादा व्यू मिल चुके है अभी यह गाना दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है कम व्यू में इतनी जल्दी रैंकिंग में आना गाने के लिए अच्छे सिंग्नल माने जा सकते है।
खेसारी लाल के जादातर गाने अखिलेश कश्यप ही लिखते है इस बार भी Hello Guys गाने को अखिलेश के द्वारा ही लिखा गया है। इस गाने से पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना रिलीज़ किया गया था नाम था शाम है धुवा धुवा यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज़ हुआ था। इस गाने को सृष्टि भारती और खेसारी लाल ने मिलकर गाया था और इसके वीडिओ में खसारी के साथ पारुल यादव दिखाई दी थी।
READ MORE