प्रशांत नारायणन ने मर्डर फिल्म में जो काम किया था उसके लोग आज भी दीवाने है आपने इनको बहुत सी फिल्मो में काम करते हुए देखा होगा सिद्धार्थ कनन के एक शो में प्रशांत नारायणन ने बहुत सी अपने जीवन की खट्टी मीठी यादो को शेयर किया।
उन्होंने बताया के कैसे दिलीप कुमार और राजकुमार उनके दोस्त बन गए थे सौदागर की शूटिंग के टाइम पर उन्होंने बताया के दिलीप कुमार और राजकुमार दोनों एक्टर सेट पर अपने अपने रुवाब में रहा करते थे दोनों की एक दूसरे से ज़ादा जमती नहीं थी बहुत मुश्किल होती थी सुभाष घई को इन दोनों के एक साथ शॉट लेने में। आगे बताते है के फिल्म में एक सीन था होली का जहा पर दिलीप कुमार और राज कुमार का एक साथ शॉट होना था।
दिलीप कुमार ने पहले ही बोल दिया था के मेरी आँखों में लेंस लगा है तो मेरी आँखों पर सामने से कलर न फेकन तब राजकुमार से सुभाष घई ने आकर कहा के आपको दिलीप कुमार के चेहरे पर रंग नहीं डालना है तब राज कुमार अपने अंदाज़ में कहते है के “चार बार तुम राज कुमार को समझाओगे तो ऐसा नहीं चलेगा”
Prashant Narayanan आगे बताते है के राजकुमार का अपना एक अलग स्टाइल हुआ करता था वो सबसे पहले शॉट देने से पहले एक लम्बी सिगरेट पीते थे उसके बाद वो एक बीड़ी पिया करते थे तब वो शॉट के लिए रेडी होते थे।
राज कुमार आये और उन्होंने ढेर सारा कलर दिलीप कुमार के मू के ऊपर फेक दिया तब दिलीप कुमार को गुस्सा आया बोले पैकअप राजकुमार ने भी तेज़ आवाज़ में कहा पैकअप सुभाष घई और पूरी यूनिट डर गयी थी ये सब देख कर।
कैसे आये असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टिंग में
Prashant Narayanan प्रेम चंद्र का एक प्ले डायरेक्ट कर रहे है उसमे पहली बार एक रोल किया था इसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी के एक शो परिवर्तन में काम किया परिवर्तनं से ही इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शरुवात की इसके बाद १० साल तक Prashant Narayanan ने टीवी ही किया। Prashant Narayanan ने हर फिल्म में इतना अच्छा काम किया है के इनके कभी भी फिल्म में रोल काटे नहीं गए।
अमेरिका में कोडिंग करते करते भारत आगये और बना लिया बॉलीवुड में अपना नाम