prajakta koli marriage:महाराष्ट्र के फार्महाउस में हुई प्राजक्ता की शादी कुछ इस तरह था राजकुमारी लुक

prajakta koli weddin 25 feb 2025 vrishank khanal love story

31 वर्ष की प्राजक्ता कोहली जो की एक फेमस यूटूबर होने के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री भी है। इन्हे आपने नियत ,जुग जुग जियो फिल्मो में देखा होगा।

प्राजक्ता कोली बहुत टाइम से वृषांक खनाल के साथ रिलेशन में थी आखिरकार ये दोनों 25 फ़रवरी को शादी के अटूट बंधन में बंध गए है। प्राजक्ता कोली ने 11 साल तक इस रिलेशन में रहने के बाद शादी का निर्णय लिया।

अब इन दोनों की शादी की फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी है जिसमे इन दोनों को दूल्हा दुल्हन के रूप में साफ़ देखा जा सकता है। प्राजक्ता ने अपनी शादी कुछ ख़ास लोगो के साथ महाराष्ट्र के कर्जत में ऑरलियन्स फार्म्स में की है।

शादी के इस मौके पर प्राजक्ता ने आइवरी लहंगा पहना बहुत कम ज्वेलरी और खुले हुए बालो के साथ प्राजक्ता राजकुमारी जैसी दिखाई पड़ रही थी।

वही वृषांक खनाल ने शादी के इस खास मौके पर सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी इन दोनों की जोड़ी देख कर ऐसा लग रहा था के मानो यह किसी अप्सरा की शादी समारोह हो। पिछले तीन दिनों से इस जोड़े की शादी की तैयारी की जा रही थी।

सोशल मीडिया अकॉउंट पर इनके मेहँदी से लेकर हल्दी तक की फोटो खूब वायरल हो रही थी। इन दोनों ने अपनी सगाई सितंबर 2023 में की थी

वृषांक खनाल के बारे में और जानें

वृषांक खनाल नेपाली नागरिक है इन्होनें अपनी पढ़ाई कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से कम्प्लीट की थी इन दोनों के प्यार की शुरुवात बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर)पर चैट से शुरू हुई थी वृषांक खनाल कैनेडा बेस कंपनी में ऊँचे पद पर कार्यरत है।

इन दोनों के प्यार की शुरुवात 2014 में हुई थी जब प्राजक्ता 18 साल की और वृषांक खनाल 22 साल के जहा आज के दौर में रिलेशन बहुत ज़ादा टाइम तक नहीं चलते है

वही प्राजक्ता और वृषांक खनाल के रिलेशन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आयी और आखिर कार इतने लम्बे समय के बाद दोनों ने शादी भी की। यह इंस्टाग्राम पर vrishankkhanal नाम की आईडी से एक्टिव है जहा इनके एक 1.26 हज़ार फॉलोवर है। यहां इन्होने अपनी पूरी शादी के फोटो अपलोड कर रक्खे है।

फ़िल्मीड्रिप इस जोड़ो को हमेशा खुश रहने की भगवान से कामना करता है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment