कल्कि की सफलता के बाद प्रभास दिखेंगे इन बड़ी आगामी फिल्मों में

By Anam
Published: Thu Mar, 2025 3:08 PM IST
Prabhas Upcoming Movies

Follow Us On

साउथ के सुपर स्टार प्रभास की कल्कि और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब फैन्स की नजरें उनकी आगामी फिल्मों पर गड़ी हुई हैं। प्रभास एक ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अब वह अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।

राजा साहब:

राजा साहब प्रभास की आगामी फिल्मों में से एक है जिसके टीजर ने फैन्स में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है।
यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसे निर्देशक मारुति द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

ट्रेलर में एक राजा की कहानी की झलक को दिखाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी।फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल भी नजर आ सकती हैं।

कन्नप्पा:

प्रभास की आगामी फिल्मों में कन्नप्पा का नाम भी शामिल है जो एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। यह पैन इंडिया फिल्म को काफी बड़े बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को 24 फ्रेम फैक्ट्री और ava एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, विष्णु मंचू, मोहन लाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे शामिल हैं। साल 2025 में इस फिल्म की रिलीज होने की संभावना है, अभी मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सालार 2:

प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार शामिल थे।

इसके बाद से ही दर्शक सालार 2 को लेकर कयास लगा रहे थे। आप प्रभास के फैन्स के लिए खुशखबरी है, प्रशांत नील सालार 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और बहुत जल्द यह फिल्म दर्शकों के बीच आ सकती है।

इन फिल्मों के अलावा प्रभास के आगामी प्रोजेक्ट में स्पिरिट का नाम भी शामिल है जिसे संदीप रेड्डी वांगा निर्देशन देंगे। इस फिल्म में और भी बड़े कलाकार नजर आ सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रभास एक एक्शन मूवी में भी नजर आ सकते हैं जिसका अभी नाम नहीं रखा गया है पर बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘फौजी’ हो सकती है। इसका निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कार्तिक आर्यन के फैन्स के लिए खुशखबरी,आगामी फिल्मो से करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment