कार्तिक आर्यन इन दिनों काफ़ी चर्चाओ मे है बहुत कम समय मे उन्होंने अपने ज़बरदस्त अभिनय से सबका दिल जीत लिया, भूल भूलईया 3 और चंदू चैंपियन जैसी हिट फिल्मो के बाद कार्तिक को कई फिल्मे करने का मौका मिल रहा है।
वह अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चाओ मे बने हुए है।चलिए जानते 2025-2026 मे कार्तिक आर्यन किन फिल्मो मे नज़र आ सकते है।
अनुराग बासु की फ़िल्म:
इस समय कार्तिक अनुराग बासु की फ़िल्म को लेकर काफ़ी सुर्खियों मे है उनके बढ़े हुए बाल और दाढ़ी इस फ़िल्म के किरदार का हिस्सा है। इसके एक छोटे से टीज़र ने दर्शकों मे उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है। जिसमे वह साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नज़र आ रहे है हालांकि इस फ़िल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है पर ये कयास लगाए जा रहे है की यह फ़िल्म आशिकी 3 है।फ़िल्म 2025 मे दिवाली के मौके पर सिनेमाघरो मे दस्तक देगी।
तू मेरी मै तेरा मै तेरा तू मेरी:
कार्तिक आर्यन की अगली फ़िल्म ‘तू मेरी मै तेरा मै तेरा तू मेरी’ होने वाली है। समीर विदवांस द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म मे कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय मुख्य भूमिका मे हो सकती है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी है,जिसे करन जोहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है यह फ़िल्म 2026 तक सिनेमा घरों मे आएगी।
कैप्टन इंडिया:
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित कैप्टन इंडिया एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है,जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है, इस फ़िल्म मे कार्तिक आर्यन पायलट का किरदार निभाते नज़र आएंगे जो अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है, यह किरदार कार्तिक को एक नया मोड़ दे सकता है जिसमे वह एक सीरियस और मज़बूत किरदार मे नज़र आएंगे। फ़िल्म की रिलीज़ डेट की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
सोनू के टीटू की स्वीटी 2:
2018 मे आई फ़िल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ मे नुसरत बरुचा और सनी सिंह के साथ कार्तिक आर्यन नज़र आये थे।यह फ़िल्म उस समय की हिट फिल्मो मे से एक थी और अब लव रंजन और कार्तिक आर्यन इस फ़िल्म का सीक्वल लाने की चर्चा मे है,और हो सकता है साल 2025 के मध्य या अंत तक इस फ़िल्म की शूटिंग शुरु की जाये।
पति पत्नी और वो 2:
कार्तिक आर्यन एक बार फिर से मुदास्सर अज़ीज़ की फ़िल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल मे नज़र आ सकते है, खबरों के मुताबिक कार्तिक ने ‘पति पत्नी और वो 2’ मे काम करने के लिए हामी भर दी है।इससे पहले इस फ़िल्म का पार्ट 1,2019 मे आया था जिसमे कार्तिक भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय के साथ नज़र आये थे।इस फ़िल्म की भी अभी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई पर ‘कार्तिक आर्यन’ की आगामी फिल्मो मे ‘पति पत्नी और वो 2’ भी शामिल है।
READ MORE
भद्रा इंसान है या शैतान जानने के लिए देखे “खदान”