Prabhas Spirit Movie with Ma Dong seok:प्रभास के फैन्स के लिए नए साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म स्पिरिट Spirit,जिसमे आपको खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस धमाकेदार फ़िल्म को न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।
फ़िल्म के निर्देशक है एक्शन और मारकाट पसंद करने वालो के चहीते डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में एनिमल जैसी फ़िल्म दी थी जो अपने समय की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है।
स्पिरिट फ़िल्म रिलीज़ डेट –
प्रभास की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म जिसमे आपको कोरियाई एक्टर डॉन ली (Lee Dong Seok) भी नज़र आएंगे, बल्कि डॉन ली आपको प्रभास के अपोजिट नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।प्रभास को मात देने आरहे डॉन ली की इस फ़िल्म को 23 जनवरी 2026 तक रिलीज़ होने की खबरें सामने रही है,जिसकी डेट को आगे बदला भी जा सकता है।
इस फ़िल्म का यूनिक पॉइंट –
फ़िल्म के अनाउंसमेंट के समय ही मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फ़िल्म के लिए कुछ पॉइंट क्लियर कर दिया थे, जो फ़िल्म के हीरो को लेकर है।
उन्होंने इस फ़िल्म के हीरो के लिए कहा था कि उनकी बाकी की पिछली फ़िल्में जैसे कबीर सिंह, एनिमल या फिर अर्जुन रेड्डी के हीरो की तरह किसी पावरफुल बैकग्राउंड वाली फैमिली से न होकर एक नॉर्मल और मध्यम वर्गीय परिवार से होगा। संदीप रेड्डी वांगा की ये फ़िल्म आपको बाकी फिल्मों की ही तरह बल्कि उनसे अलग लेकिन अच्छा एक्सपीरियंस कराने वाली है।
डॉन ली की एक पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका –
pic credit imdb
आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉन ली के द्वारा प्रभास के मेन रोल वाली फ़िल्म जिसके डायरेक्टर है संदीप रेड्डी वांगा और फ़िल्म का नाम है स्पिरिट, एक पोस्ट बहुत ज़ोर से वायरल हो रही है जिसके बारे में लोग जानने के लिए बेकरार है।
इस पोस्ट में डॉन ली ने खुद ये शेयर किया है की वो स्पिरिट फ़िल्म में प्रभास के साथ नज़र आएंगे। जिसमे उनका रोल प्रभास के विरुद्ध नेगेटिव करैक्टर का होगा।
इस खबर ने लोगो के दिलों की हलचल को और भी ज़्यादा तेज़ कर दिया है। प्रभास की फ़िल्म और उसमे कोरियन सुपर स्टार डॉन ली की एंट्री अब इस फ़िल्म के लिए फैन्स का इंतजार करना और भी ज़्यादा मुश्किल काम हो गया है।
आइये जानते है डॉन ली की 5 कोरियन फिल्मों के बारे में जो आपके लिए डॉन ली (LeeDong-Seok) के बारे में जानकारी हासिल करने में मददगार साबित होंगी और साथ ही अगर आप ये बेस्ट फ़िल्में देखेंगे तो आपको एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा इस सुपर स्टार के एक्शन और थ्रीलर सीन्स देखने के बाद।
1- The Gangster The Cop The Devil
साल 2019 की ये एक क्राइम एक्शन थ्रीलर फ़िल्म है जिसमे डॉन ली आपको मुख्य और एक खतरनाक रोलमे नज़र आएंगे।फ़िल्म की imdb रेटिंग है 7*।इस फ़िल्म की कहानी दिल दहला देने वाली एक सच्ची घटना पर अधारित है जिसे देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे और डॉन ली की इमेज एक खतरनाक एक्शन मैन की तरह बन जाएगी।
2- Unstopable
साल 2018 में आयी इस फ़िल्म की कहानी भी क्राइम एक्शन और थ्रीलर से भरी हुई है। इस फ़िल्म की कहानी एक किडनैपर पर आधारित है जिसमे आपको डॉन ली भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।इस फ़िल्म में भी डॉन ली का जो एक्शन वाला अवतार देखने को मिलेगा उसकी वाइफ की किडनैपपिंग के बाद वो आपको हैरत में डाल देगा।
3- The Bad Guys
ये फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई एक एक्शन ड्रामा थ्रीलर फ़िल्म है जिसमे आपको 6.2* की imdb रेटिंग देखने को मिलेगी।इस फ़िल्म को 11 सितम्बर 2019 को रिलीज़ किया गया था जिसमे डॉन ली भी मुख्य भूमिका में है जो जेल से भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए बनाई गयी एक विशेष टीम का चीफ बन जाता है और अपना काम बहुत ही बखूबी के साथ करता है।
4- Badland Hunters
ये फ़िल्म एक्शन साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसका रनिंग टाइम है 1 घंटा 47 मिनट और इस फ़िल्म को इसी साल 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था। डॉन ली की इस फ़िल्म में उनकी एक्टिंग और धमाकेदार रोल ने एक मजबूत और बेहतरीन कलाकार की तरह उनकी पहचान बनाई है जो प्रभास की स्पिरिट फ़िल्म में उनके साथ सूटेबल लगने वाले है।
5- The Out Laws The Round Up The Roundup Punishment
2017 की ये एक एक्शन क्राइम फ़िल्म है जिसमे आपको 2 घंटा 1 मिनट का रनिंग टाइम देखने को मिलेगा।फ़िल्म की imdb रेटिंग है 7.2* जिसकी कहानी में आपको डॉन ली एक जासूस के किरदार को निभाता हुआ दिखेगा। इस फ़िल्म को एक बार देखने के बाद आप डॉन ली की एक्टिंग के दीवाने हो जायेंगे।