Power of Paanch Episode 37 to 40 Release Date:तनु के पतन के साथ कौन सी नई चुनौतियां आएंगी, जानने के लिए देखें अगले एपिसोड

Power of Paanch Episode 37 to 40 Release Date

जिओहॉटस्टार की सुपर पावर से जुड़ी सीरीज जिसका नाम पावर ऑफ पांच है दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।इस शो का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को किया गया था जिसके 4 एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाते हैं। हर एपिसोड को ऐसे क्लिफ हैंगिंग मोड पर छोड़ा जाता है कि दर्शक इसके अगले एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहते हैं।

अभी तक शो के टोटल 32 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिसके बाद 33 से 36 एपिसोड का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था जो अब खत्म हो चुका है।

आज इस आर्टिकल में हम एकता कपूर और शोभा कपूर के द्वारा प्रोड्यूस किए गए शो जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा बनाया गया है इसके रिलीज हुए नए
एपिसोड की कहानी के बारे में जानेंगे और इसके अगले आने वाले एपिसोड की रिलीज डेट के बारे में भी जानेंगे।

पॉवर ऑफ़ 5 एपिसोड 33-36 स्टोरी:

शो के पिछले एपिसोड में मिस्टर सिड के षणयंत्र को विफल करने के प्रयास में लगे हुए पांचो एलिमेंट्स दिखाए गए थे जिसके बाद अब इस एपीसोड में मिस्टर सिड और एलिमेंट्स एकदम आमने सामने देखने को मिलेंगे।

फाइव एलिमेंट्स टीम एक साथ मिलकर मिस्टर सिड के रचे हुए पूरे जाल को काटने की कोशिश करते हैं,ताकि सभी लोग उनके बुरे प्रभाव से बच सके।इस एपीसोड में आपको पांच एलिमेंट्स का पावर यूज़ होते देखने को मिलेगा।स्पेशली रणवीर का पावर किस तरह मिस्टर सिड के अगेंस्ट आता है जिसे देखकर पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।

एपिसोड 34 में सभी एलिमेंट्स की बेक स्टोरी देखने को मिलेगी, एक-एक करके सभी एलिमेंट्स की लाइफ से जुड़े कुछ पिछले रहस्य दिखाएं जाएंगे के किस तरह से इन सभी को यह पावर मिले हैं और इससे जुड़े क्या राज है इसकी परतें खुलती हुई आपको इस एपीसोड में देखने को मिलेगी।

इस एपीसोड में एक और शॉकिंग मूमेंट देखने को मिलेगा जब बेला के सामने तानया के कुछ राज खुलते हैं जो बेला के साथ-साथ आपको भी हिला कर रख देंगे। एक नए डर का सामना तानया के साथ दर्शकों को भी करना होगा।

एपिसोड 35 में आपको अदीबा और अली के बीच नई शुरुआत देखने को मिलेगी। पांचो एलिमेंट आगे की परीक्षा के लिए नई ट्रेनिंग की शुरुआत करते हैं।तनु के पतन के साथ नई चुनौतियों की शुरुआत आपको देखने को मिलेगी।वह नई चुनौतियां क्या है यह जानने के लिए आपको इस शो के अपकमिंग एपिसोड 37 से 40 देखने होंगे।

एपिसोड 37-40 रिलीज डेट:

सुपर पावर एलिमेंट वाले इस शो के अपकमिंग एपिसोड 37 से 40 अगले हफ्ते 14 मार्च 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे।

READ MORE

The Waking Of A Nation,जलियावाला बाग़ में गठित हंटर कमेटी का सच

Nadaaniyan:25,000 रूपये पर किराये के बॉयफ्रंड की कहानी

Dupahiya Review:मोटरसाइकल चोरी,कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का।

9 साऊथ फिल्मे जो अब हिंदी रिलीज़ के लिये है तैयार है

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts