डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुआ शो, पावर ऑफ पाँच जिसके आपने अब तक 16 एपिसोड देखे हैं आगे के एपिसोड भी रिलीज़ कर दिए गए हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस सुपरनेचुरल पावर वाले शो के हर हफ्ते चार-चार एपिसोड रिलीज़ किए जाते हैं
इस हफ्ते भी आपको 16 के आगे के चार एपिसोड देखने को मिल जाएँगे जिन्हें डिज़्नी+ हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है।
आइए जानते हैं शो के रिलीज़ हुए एपिसोड की कहानी के बारे में –
पॉवर ऑफ़ पाँच एपिसोड 17
एपिसोड 17 की कहानी आपको वहीं से आगे कंटिन्यू होती हुई मिलेगी जहाँ एपिसोड 16 का अंत हुआ था। पिछले 16 एपिसोड में आपने देखा था कि अली का टेम्परेचर गुस्से की वजह से बहुत ज़्यादा हो जाता है जिसकी वजह से अली का भयानक एक्सीडेंट हो जाता है।
जहाँ से बग्गू अपने पावर का इस्तेमाल करके गायब हो जाती है। लेकिन उसी एपिसोड में दिखाया था कि एक लड़की जो स्कूटी से है वो भी अली के इस एक्सीडेंट में घायल हो जाती है। ये मिस्टीरियस गर्ल कहानी में क्या मोड़ लाएगी देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा।
अब 17 एपिसोड की शुरुआत जख्मी अली के साथ होती है जिसके पैर में चोट है लेकिन जैसे-तैसे खुद को एक सेफ जगह तक ले जाता है।जहाँ पर एक मिस्ट्री आपको सुलझानी होगी क्योंकि अली की चोट पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जिसके बाद आपको एपिसोड के अंत में एक बड़ा सरप्राइज़ मिलेगा जिसके लिए आपको इस लास्ट तक देखना होगा।
पॉवर ऑफ़ पाँच एपिसोड 18
एपिसोड 18 की शुरुआत होते ही पंचगिरी में बेला की वापसी हो जाती है। अली और बग्गू बेला को ढूँढते हुए एक होटल तक पहुँचते हैं जहाँ सच में बेला का पता चल जाता है। काफ़ी प्रयासों के बाद अली और बग्गू मिलकर बेला को वापस पंचगिरी लाने में कामयाब हो जाते हैं।
लेकिन बेला अपने साथ खूब सारी खुशियाँ के साथ कई तरह की नई चुनौतियाँ भी लेकर आती है जो इस एपिसोड को क्लिफहैंगर मोड पर छोड़ती हैं।
पॉवर ऑफ़ पाँच एपिसोड 19
इस नए एपिसोड की शुरुआत नई तकरार के साथ होती है जो रणवीर जानवी और करण में आपस में छिड़ जाती है। इसके साथ ही बेला को भी पावर्स से जुड़े कुछ पुराने राज़ पता चलते हैं जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हो जाती है क्योंकि उसकी माँ का कहीं पता नहीं चल रहा है। तब आसमा बेला को दिलासा देती है कि वह सब मिलकर बेला की माँ तब्बू को ढूँढ लेंगे।
इस एपिसोड में बेला रणवीर के घर पर रहने आ जाती है क्योंकि वह अब अपनी मौसी के घर रहना नहीं चाहती है। जिसके बाद दोनों के बीच तकरार और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। इसके साथ ही आपको एक्सीडेंट वाली मिस्टीरियस गर्ल और रणवीर का आमना-सामना भी देखने को मिलेगा।आसमा अंदाज़ा लगाती है कि ज़रूर ये मिस्टीरियस गर्ल वह बुरी आत्मा है जो पाँचों शक्तियों के एक साथ होने पर आने वाली थी।
पावर ऑफ पांच एपिसोड 20
इस लास्ट एपिसोड की कहानी सभी कैरेक्टर्स की आपसी अनबन के साथ आगे बढ़ती है। अली अदीबा और बग्गू में जंग चल रही है, बेला और आहान एक नई जॉब की तलाश में निकले हुए हैं, उसके साथ ही करण भी अपने कैफे को लेकर काफ़ी परेशान है।
जिन्हें निपटाने का दिलासा देने पर आहान को करण अपने कैफे में जॉब पर रख लेता है लेकिन बेला को काम पर रखने से मना कर देता है। तभी जानवी की एंट्री भी होती है जो करण और बेला को साथ देख कर गलत समझ बैठती है।
आगे क्या होगा, क्या जानवी और बेला के बीच का रिश्ता और भी ज़्यादा खराब हो जाएगा ये सब जानने के लिए अगले एपिसोड के रिलीज़ तक का इंतज़ार आपको करना होगा।
कहानी जिस तरह से शुरू हुई थी आगे बढ़ते-बढ़ते और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग होती जा रही है क्योंकि हर एक कैरेक्टर से आपकी कनेक्टिविटी पहले से और भी ज़्यादा मज़बूत हो गई है।कहानी में कई गहरे राज़ अब भी बंद हैं जिसे खोलने के लिए इसके अगले एपिसोड का इंतज़ार दर्शकों को रहेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Mehta Boys Movie Review: अगर आपकी अपने पिता से नहीं बनती,तो जरूर देखें बोमन ईरानी की नई फिल्म।