Ponman Hindi OTT Release Date AND TIME:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों का क्रेज़ धीरे-धीरे ही सही पर अब हिंदी दर्शकों में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
जहाँ पहले हिंदी पट्टी में लोग मलयालम एक्टर के नाम तक नहीं जानते थे तो वहीं अब बेसिल जोसेफ, फहाद फाज़िल, दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, आसिफ अली जैसे एक्टर को भी एक अलग पहचान मिलने लगी है।
बेसिल जोसेफ अपनी पिछली कुछ फिल्मों जैसे कि मिन्नल मुरली से हिंदी पट्टी में काफी फेमस हो गए हैं। बेसिल की हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म पोनमैन की ओटीटी रिलीज़ डेट सामने निकल कर आगयी है।
पोनमैन कहाँ देखें हिंदी में
पोनमैन का मतलब होता है सोने जैसा आदमी मतलब एकदम खरा सच्चा और ईमानदार व्यक्ति। ‘जोथिष शंकर’ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की गयी थी,जिसके मुख्य कलाकारों में हमें बेसिल जोसेफ, साजिन गोपु, लिजोमोल जोस जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।
आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि जहाँ बॉलीवुड में 500 करोड़ की फिल्में बनने लगी हैं तो वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पोनमैन का बजट सिर्फ और सिर्फ तीन करोड़ का था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाये तो इसने विकिपीडिया के अनुसार ₹ 10.45 करोड़ का कलेक्शन किया है ग्रॉस कलेक्शन को देखें तो यह तकरीबन साढ़े ग्यारह करोड़ का होगा।
अब आते हैं इसके ओटीटी रिलीज़ पर तो पोनमैन 14 मार्च 2025 से जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में उपलब्ध करा दी जाएगी जिसकी जानकारी खुद जिओहॉटस्टार ने अपने एक्स अकॉउंट के माध्यम से दी है।

PIC CREDIT JIOHOTSTAR
पोनमैन रिलीज़ टाइम
पोनमैन फिल्म को हिंदी के साथ तमिल तेलुगु कन्नड़ मलयालम भाषा में जियो हॉटस्टार पर 13 मार्च की रात को जैसे ही 12 बजेंगे यानी 14 मार्च शुरू होगा इसे स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
जियोहॉटस्टार अपनी ज़्यादा तर फिल्मों को इसी टाइम पर रिलीज़ करता है। वहीं अगर नेटफ्लिक्स जैसे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो यहाँ फिल्म को दिन के टाइम पर रिलीज़ किया जाता है।
क्या है पोनमैन फिल्म में खास
बेसिल जोसेफ की 2025 के शुरू होते ही दो फिल्में रिलीज़ हुई पहली फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली पर वहीं दूसरी फिल्म ‘पोनमैन’ की बॉक्स ऑफिस पर धूम धाम से बरात निकली। यहाँ एक्टर डायरेक्टर बेसिल जोसेफ की शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है।
पोनमैन को सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज़ किया गया था। फिल्म अपनी कहानी,ड्रामा,एक्टर परफॉर्मेंस से, कहानी स्लो होने के बाद भी, हमें बोर नहीं करती। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जिसे अब 14 मार्च से जियो हॉटस्टार पर हिंदी के साथ स्ट्रीम कर दिया जायगा।
READ MORE
दुनिया की सबसे “महंगी” वेब सीरीज़, क्या यह देखने लायक है?
अजय देवगन की “आज़ाद” होगी इस टाइम रिलीज़,नेटफ्लिक्स पर
Riwaj: 3 तलाक के मुद्दे को चैलेंज करती,आफताब और मिथुन चक्रवर्ती की नई फिल्म।
एक्शन कॉमेडी मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर द डिप्लोमेट,मवाली और स्वीटहार्ट जैसी फिल्में देखें इस हफ्ते