हॉरर थ्रीलर मिस्ट्री फैंटासी से भरी रोमांटिक कहानी

Pedro Paramo Movie Review In Hindi

Pedro Paramo Movie Review In Hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक स्पेनिश फ़िल्म रिलीज़ हुई जिसमे आपको हॉरर थ्रीलर मिस्ट्री फैंटासी से भरी रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी।इस स्पेनिश फ़िल्म के डायरेक्टर है रोड्रिगो प्रीतो और फ़िल्म की कहानी लिखी है मैटिओ गिल,जुआन रुल्फो ने।

इस फ़िल्म को 12 सितम्बर 2024 को मैक्सीको में रिलीज़ किया गया था और अब नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर भी हिंदी डब में 6 नवंबर 2024 को इस फ़िल्म को रिलीज़ कर दिया गया है।


आइये जानते है फ़िल्म की कहानी के बारे में आखिर इस फ़िल्म की कहानी कैसी है क्या आपको इस फ़िल्म को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

फ़िल्म की कहानी –

फ़िल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे आदमी से होती है जो अपने पिता जिनका नाम पेडरो परामो है और वो कुछ दिनों से लापता है उनको ढूंढने निकला है और उनको ढूंढने के लिए इस युवक को मैक्सीको की बंजर सड़कों पे से गुज़रना पड़ता है।

और इस सफर में कई तरह के होर्रीफ़ायिंग एलिमेंट का भी सामना करना पड़ता है जो काहनी को डर और कई तरह की मिस्ट्री से भर देते है।जिस छोटे से गाँव में अपने पिता पेडरो को ढूंढने के लिए ये बंदा जाता है वहा सालों पहले पेडरो का राज हुआ करा था

Pedro Paramo Movie Review In Hindi

pic credit imdb

फ़िल्म की कहानी तब और भी ज़्यादा डरावनी हो जाती है ज़ब पेडरो और उसके गाँव में रहने वाले सभी लोगो के मरे हुए होने की बात सामने आती है बल्कि लोग सामने आते है और इस बंदे से बात भी करते है लेकिन आप ये जानकर शॉक्ड रह जायेंगे के वो सभी लोग मरे हुए होते है और सिर्फ उनकी आत्माएं बात करती है।

ऐसा क्या हुआ था पेडरो के उस गाँव में आखिर क्यों सारा गांव वीरान हो गया है इन सबसे जड़ी मिस्ट्री को सुलझाने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा।

किसके लिए बनी है फ़िल्म?

अगर आप मास ऑडीयंस में खुद को गिनते है तो आप इस फ़िल्म को बिलकुल भी न देखे ये फ़िल्म आपको बिलकुल भी पसंद आने वाली नहीं है। इस फ़िल्म को आर्ट फ़िल्म की तरह बनाया गया है जिसकी एक अलग ऑडीयंस होती है और कहानी आपको बहुत ही स्लो बर्न होती हुई फील होगी।

फ़िल्म में आपको ढेर सारे एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे जो आपको फ़िल्म से बांध कर रखेंगे। इस फ़िल्म को आप फॅमिली या फिर बच्चो के साथ बिलकुल भी न देखे।

फ़िल्म के माईनस पॉइंट –

इस फ़िल्म के माईनस पॉइंट्स में फ़िल्म की कहानी का बहुत स्लो आगे बढ़ना है। आर्ट फ़िल्म और ऊपर से स्लो कहानी जो ऑडीयंस और फैन्स को बिलकुल भी कहानी से जोड़ नहीं सकी।फ़िल्म में आपको खूब सारे शॉकिंग और होर्रीफ़ायिंग चीज़े देखने को मिलेंगी जो एक अलग तरह का एक्सपीरियंस आपो देंगी।

निष्कर्ष : इस हॉरर थ्रीलर सस्पेंस मिस्ट्री और रोमांटिक कहानी जिसकी imdb रेटिंग 6.2* है मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते है।

4/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment