Pawan Singh New Video: पवन सिंह और अंजनी सिंह जल्द ही एक साथ मचाएंगे धूम

पवन सिंह

Pawan singh new video: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और अंजनी सिंह की एक मुलाकात हुई जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब जब इन दोनों की मुलाकात हुई है तब पवन सिंह के फैन इस बात का कयास लगाने लगे कि जल्द ही इन दोनों का कोलैबोरेशन होता दिखेगा अंजनी सिंह के साथ पवन सिंह ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया सबसे पहले जानते हैं कि अंजनी सिंह है कौन।

Pawan Singh Movies

कौन है अंजनी सिंह जिनके साथ हो रहा है पवन सिंह का फोटो वायरल

भोजपुर में रहने वाले अंजनी सिंह एक तबला वादक है अंजनी अब भोजपुरी में ही नहीं बल्कि विश्व में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके है अभी जल्दी इनकी तबला आवाज बैंकॉक में भी सुनाई दी, अंजनी सिंह ने बहुत से भोजपुरी कलाकारों को अपने म्यूजिक के जरिए स्टार बना दिया,

अंजनी सिंह ने अपनी सफलता का राज मेहनत बताया है उन्होंने बचपन से ही तबले को ही अपना साथी बना दिया था अंजनी सिंह के पिता अभी एक तबला वादक थे यही वजह की अंजनी ने बचपन से ही तबला का रियाज़ किया अंजनी बताते हैं के इनकी जिंदगी की पहली किताब ही तबला थी वर्तमान समय में अंजनी सिंह एक मशहूर म्यूजिशियन और तबला वादक है।

अंजनी सिंह की पवन सिंह के साथ ये फोटो साफ बताती है कि बहुत जल्दी हमें पवन सिंह के गाने में अंजनी सिंह का तबला सुनने को मिलेगा अभी इस बात की अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह गाना कौन सा होने वाला है और कब रिलीज किया जाएगा

पवन सिंह की फिल्म पावर स्टार रिलीजिंग डेट

पवन सिंह की बायोग्राफी पर बनी फिल्म पावर स्टार को 13 जून से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा यहां जबरदस्त एक्शन का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा पावर स्टार को पहले 23 मई को रिलीज किया जाना था पर अब इसे बढ़ाकर फाइनली इसकी रिलीज डेट 13 जून कर दी गई है।

READ MORE

Pankaj kapur Birthday: शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्देशक भी है।

जाने बॉर्डर २ में सन्नी देओल का रोल क्या है ?

द रॉयल्स, ब्लैक वॉरंट, मामला लीगल है आ रहे हैं सीजन 2 लेकर नेटफ्लिक्स पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush