Trisha Kar Madhu Pawan Singh Event Viral Video: 2 साल बाद नजर आए पवन सिंह तृषा कर मधु एक साथ।

Trisha Kar Madhu Pawan Singh Event Viral Video

Event Viral Video: पवन सिंह और तृषा कर मधु ने किसी फिल्म में तो साथ काम नहीं किया पर इन दोनों ने कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो एक साथ बनाए हैं जिनमें से खोजेला कुंवारी, साड़ियां, जैसे गाने दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किए गए थे।

तृषा कर मधु ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत हम हिंदुस्तानी सीरियल से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। पवन सिंह और तृषा कर मधु में उस समय दूरियां बढ़ गईं जब तृषा कर मधु का एक वायरल वीडियो एमएमएस लीक हो गया।

तृषा कर मधु का यह कहना था कि यह इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों के द्वारा लीक करवाया गया है और इसलिए इन्होंने पवन सिंह से सोशल मीडिया के माध्यम से मदद भी मांगी पर पवन सिंह की तरफ से किसी भी तरह का इस पर जवाब नहीं दिया गया। यही वजह है कि तृषा कर मधु और पवन सिंह में बहुत समय से दूरियां थीं।

Untitled Design 2 7

यह दोनों काफी समय से एक साथ वीडियो बनाते हुए भी नजर नहीं आ रहे थे। तृषा कर मधु के एमएमएस लीक होने से पहले इनका करियर पीक पर था। एमएमएस लीक होने के बाद इंडस्ट्री से इनको लगभग काम मिलना बंद हो गया पर तृषा ने हार नहीं मानी और लगी रहीं। आज भी तृषा कर मधु भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय रूप से काम करती नजर आ रही हैं।

तृषा कर मधु पवन सिंह इवेंट वायरल वीडियो

पवन सिंह अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट करते दिखाई दे रहे हैं। एक इवेंट के दौरान तृषा कर मधु और पवन सिंह को एक साथ देखा गया। काफी सालों के बाद यह दोनों एक साथ एक पास बैठे दिखाई दिए। पिछले दो सालों से पवन सिंह और तृषा कर मधु एक साथ देखने को नहीं मिले थे।

यह सिलसिला तब शुरू हुआ था जब तृषा कर मधु का वायरल वीडियो एमएमएस लीक हुआ। तृषा कर मधु ने अपनी बहुत सारी इंटरव्यू में यह कहती दिखाई पड़ीं कि पहले खेसारी लाल यादव मुझसे बहुत बातें किया करते थे पर जब से मेरा वायरल वीडियो एमएमएस लीक हुआ,

तब से उन्होंने मुझे इग्नोर करना शुरू कर दिया। पर अब जब तृषा कर मधु और पवन सिंह दोनों एक साथ बैठे दिखाई पड़ रहे हैं इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद आने वाले समय में पवन सिंह और तृषा कर मधु का कोई म्यूजिक वीडियो एक बार फिर आता दिखाई पड़े।

READ MORE

Muskan Yadav Ka Viral Video: मुस्कान यादव का वायरल वीडियो

Knock Knock Kaun Hai Review: क्राइम,सस्पेंस, थ्रीलर जो दिमाग़ का दही बना दे।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now