बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे पर क्या आपको पता है शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी एक अच्छे अभिनेता और निर्देशक है। इन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।पंकज कपूर का जन्म 29 मई 2025 को लुधियाना पंजाब में हुआ था,वह अब 71 साल के होने वाले है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
पत्नी और बेटे के साथ किया काम:
पंकज कपूर ने हिंदी सिनेमा के साथ थियेटर्स और टीवी पर अपना योगदान दिया है।उन्होंने कई टीवी धारावाहिक और फिल्मों में काम किया। पंकज कपूर ने अपनी पत्नी सुप्रिया पाठक के साथ “मसान” और “बाजार” में काम किया है साथ ही अपने बेटे शाहिद कपूर के साथ फिल्म “मौसम” में बतौर निर्देशक काम किया।

उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम थी जिनसे उनका एक बेटा अभिनेता शाहिद कपूर है।बाद में उन्होंने अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी की जिससे उनके दो बच्चे बेटी सना और बेटा रूहान है।
मुसद्दी लाल के नाम से मशहूर:
पंकज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की उसके बाद उन्होंने टीवी धारावाहिको में अपने अभिनय का जादू चलाया। उन्होंने करम चंद ,नीम का पेड़,काका जी कहिन,और ऑफिस ऑफिस जैसे धारावाहिकों में काम किया।
पंकज को करम चंद और ऑफिस ऑफिस से काफी लोकप्रियता मिली।”करम चंद” सीरियल में उन्हें कर्म चंद के किरदार से प्रसिद्धि मिली वहीं “ऑफिस ऑफिस” में उन्होंने मुसद्दी लाल का किरदार निभाया जिससे आज भी उन्हें मुसद्दी लाल के नाम से बुलाया जाता है।
फिल्मों में भी दिया योगदान:
पंकज कपूर ने थियेटर्स और टीवी धारावाहिक के अलावा फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है।उनकी पहली फिल्म 1982 में “आरोहण” थी इसके बाद वह मकबूल,एक डॉ की मौत,धर्म,हैप्पी और मै प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में नजर आए।उनकी हालिया फिल्म साल 2024 की “बिन्नी एंड फैमिली” है।पंकज ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।
READ MORE







