अमेजॉन प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर 11 जून 2025 को ठीक दोपहर 12:00 दर्शकों की बहुत ही पसंदीदा सीरीज पंचायत सीजन 4 के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर इतना ज्यादा बेहतरीन है कि दर्शकों के मन में इस आने वाले शो के इंतजार की बेचैनी को दोगुना कर दिया है।
इस सीरीज के पिछले तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन के ट्रेलर इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव वे में रिप्रेजेंट किए गए हैं कि लोगों की उत्सुकता शो को देखने के लिए एक दम हाई लेवल पर पहुंच जाती है।ट्रेलर में चीज़ो को दिखाने के साथ साथ बहुत सारी चीज़ो को छुपाया भी जाता है जो आपके इंटरेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ाता है शो को देखने के लिए।

कैसा है पंचायत सीजन 4 ट्रेलर?
रिलीज किये गये ट्रेलर में सचिव जी और पिंकी के बीच चुनाव से जुड़ी वार्तालाप दिखाई जाती है।आने वाले सीजन का केंद्र दिखाया गया पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया है। वनकारस और प्रधान जी का आमना सामना इस सीजन में देखने को मिलेगा।चुनाव से पहले होने वाली रैली और अपने पक्ष के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए हर कोशिश करते हुए दोनों पक्ष देखने को मिलेंगे।
पंचायत सीजन 4 रिलीज डेट:
अगर बात की जाए अमेजॉन प्राइम वीडियो की तो इसके रिलीज होने वाले ज्यादातर शो हमें निराशा ही देकर जाते हैं लेकिन कुछ शो ऐसे भी है जो एवरग्रीन की कैटेगरी में आते हैं जिन्हें जब भी देखा जाए हमें एकदम नया जैसा भरपूर एंटरटेनमेंट देते है।

इन्हीं शो में से एक है पंचायत,इसके तीन सीजन अभी तक रिलीज हो चुके हैं और सीजन 4 का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। यह शो 2 जुलाई 2025 को रिलीज होना था लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आई है जो 24 जून 2025 है। रिलीज से पूरे 15 दिन पहले शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक दम आग लगाने वाला है।
क्या देखने को मिलेगा सीजन 4 में?
ट्रेलर के अकॉर्डिंग सीजन 4 की कहानी पहले से और भी ज़्यादा दिलचस्प होने वाली है। एक साफ सुथरी कॉमेडी के साथ कहानी दर्शकों को एंटरटेनमेंट का नया मज़ा देने के लिए एक बार फिर प्रधान जी और वनकारस के बीच आमना सामना कॉमेडी और इमोशंस के साथ देखने को मिलेगा।
एक ऐसा ट्रेलर जो वास्तव में आपको शो को देखने के लिए प्रेरित करता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sitare Zameen Par First Review: आमिर खान की नई फिल्म का पहला रिव्यू।







