Our Movie Upcoming Korean Drama: इस जून इंतजार होगा खत्म,मेलो मूवी जैसी एक और मूवी नाम की सीरीज

Our Movie

Our Movie Upcoming Korean Drama:अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन है तो आपने जरूर ही लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर “मेलो मूवी” नाम की सीरीज देखी होगी जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला था और इस शो ने आईएमडीबी पर 7.5 स्टार की रेटिंग हासिल की थी।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस शो का नाम था मेलो मूवी जिसे सुनकर ज्यादातर लोगों को लगता था कि यह एक मूवी होगी लेकिन असल में यह एक सीरीज थी। ठीक उसी कहानी को दोहराती हुई एक और मेलोड्रामा सीरीज जिसके टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं 13 जून 2025 को अपने ओरिजिनल नेटवर्क एसबीएस के द्वारा रिलीज कर दी जाएगी। यह शो इंडिया में आपको वेव के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।

अवर मूवी की दमदार कास्ट टीम:

यहाँ आपको”नाम कुंग मिन” शो में देखने को मिलेंगे। इनका साथ विनसेंजो की बहुत ही खूबसूरत हीरोइन “जेओन येओ बीन” जैसी कलाकार भी इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगी। इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार जैसे हयेओन वू,ली स्योल, आदि देखने को मिलेंगे। इन सभी बेस्ट कलाकारों की वजह से दर्शकों को इस शो से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

Our Movie Upcoming Korean Drama

PHOTO CREDIT soompi

क्या यह शो दर्शकों के एक्सपेक्टशंस को पूरा करेगा यह सब जानने के लिए आपको शो की रिलीजिंग डेट तक इंतजार करना होगा जो 13 जून 2025 है।

अवर मूवी स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत ली दा योम (जीन यो बीन) और ली जे हा (नाम कुंग मिन) के साथ होती हैं जिनका स्पिरिचुअल लव आपको रोमांटिक कहानियों का एक नया एक्सपीरियंस देगा। ली जे हा, जो एक फिल्म निर्माता है अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता हुआ एक फिल्म बनाता है जिसके बाद परिस्थितियों कुछ इस तरह की बन जाती है कि उसे 5 साल का लंबा गैप लेना पड़ता है। लेकिन 5 साल के बाद जब वह फिर से अपना कम बैक करता है तो एक फिल्म को बनाते समय उसकी मुलाकात ली दा इम से होती है जो फिल्म बनाने में उसकी सहायक सिद्ध है।

Our Movie

PHOTO CREDIT soompi

साथ काम करते हुए पनपता है प्यार:

कहानी में दिखाया गया है कि हीरोइन एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी से जूझ रही है और उसे नहीं पता है कि उसके पास जीने के लिए कितना समय बचा है लेकिन वह एक जिंदा दिल लड़की है जो अपने हर एक लम्हे को एंजॉय करना चाहती है।ली दा इम रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट में ली जे हा को अपने सजेशन दे रही होती है। एक साथ काम करते हुए कैसे दोनों प्यार भरे रिश्ते में बंध जाते हैं यह सब देखकर आपको मजा आएगा।

READ MORE

Rana Naidu 2 Ashish chanchlani: राणा दग्गुबाती की सीरीज राणा नायडू 2 में दिखी यूट्यूबर आशीष चंचलानी की झलक


Khan Sir Wife Face Reveal: खान सर की पत्नी का फोटो, यहां देखें।

Mercy For None Review: दो भाइयों के बीच के प्यार की हद जानने के लिए देखें ये कोरियन शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में

The Survivors Review 2025: मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी कहानी जो सालों बाद एक बार फिरसे दोहराई जाती है, ऑस्ट्रेलियन सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी में

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now