Om Kali Jai Kali: एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर, कांतारा की याद दिलाती सीरीज

OM KALI JAI KALI

Om Kali Jai Kali:ओम काली जय काली” तेलुगु भाषा में बनी एक एक्शन थ्रीलर सीरीज है जिसका प्रीमियर टोटल 5 एपिसोड के साथ जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 मार्च 2025 को किया गया है। शो का पहला एपिसोड जिस तरह से स्टार्ट होता है दमदार एक्शन थ्रिलर सस्पेंस वाली फीलिंग आती है जो इस जोनर को पसंद करने वाले सभी दर्शकों को पूरी तरह से इंगेज कर लेगी।

ओम काली जय काली नाम की यह सीरियल तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ हिंदी बंगाली और मराठी सभी भाषाओं में इंग्लिश सब-टाइटल के साथ अवेलेबल है। रिलीज हुए 5 एपिसोड का रनिंग टाइम 35 से 45 मिनट के आसपास का है। लेकिन सभी एपिसोड इतने ज्यादा इंगेजिंग बनाए गए हैं जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी टाइम का पता नहीं चलेगा। वीमल की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की कहानी कैसी है, क्या ये आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

VIDEO CREDIT:JIOHOTSTAR

दमदार कास्ट टीम:

ओम काली जय काली नाम के इस शो के मेकर्स में एज़ ए डायरेक्टर “रामू चेल्लप्पा” का नाम शामिल है जिन्होंने एनकिट्टा मोथाथे जैसी फिल्म को भी डायरेक्शन दिया है। इसके साथ ही बात करें अगर कलाकारों की तो विमल, पवनी रेड्डी, डगलस कुमार मूर्ति पन्नी मदन और पुगज जैसे कलाकारों के नाम शामिल है। जिनके बेहतरीन अभिनय ने इस शो में जान फूँकने का काम किया है।

ओम काली जय काली स्टोरी:

थ्रिलर से भरपूर इस शो की कहानी की शुरुआत लीला नाम की फीमेल कैरक्टर से होती है जो एक प्रेग्नेंट महिला है और उसकी जान के पीछे उसी के गांव के कुछ लोग पड़े हुए हैं। लीला का एक बॉयफ्रेंड भी दिखाया गया है जो उसे बचाने का हर एक मुमकिन प्रयास करता है लेकिन होना कामयाब रहता है और उन लोगों के द्वारा मारा जाता है जो लीला को ढूंढ रहे हैं।

लीला खुद को गाँव के उन लोगों से बचाते हुए एक कुएं में कूद जाती है जहां उसकी जान तो बच जाती है लेकिन वह फिल्म के मुख्य कलाकार विमल से मिलती है जिसके बाद कहानी में हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। कहानी सिर्फ एक्शन थ्रिलर या फिर सस्पेंस से जुड़ी हुई नहीं है इसमें आपको कई तरह के पॉलिटिक्स से जुड़े पेंच भी देखने को मिलेंगे, जिसके साथ अध्यात्म को जोड़ कर दिखाया गया है।

शो के प्लस पॉइंट्स:

बात करें अगर इस सीरीज के प्लस पॉइंट्स की तो सबसे पहले इसके बी जी ऐम का नाम आता है जो वास्तव में बहुत स्ट्रांगली काम कर रहा है। स्टोरी में जो भी थ्रील डाला गया है उसे दोगुना करने का काम किया है इसके बैकग्राउंड म्यूजिक ने। बात करें अगर शो की कहानी की तो बहुत ज़्यादा इंगेजिंग कहानी है और हर एक एपिसोड को क्लिप हैंगिंग मोड पर ख़त्म किया गया है जिसके बाद आप अगला एपिसोड देखने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

शो में आपको एक सीन दिखाया गया है जो कांतारा की याद दिला देगा, ये सीन इतना ज़्यादा पावरफुल है जो आपकी आँखों को झपकने नहीं देगा।इसके साथ ही फिल्म का स्क्रीन प्ले और सिनेमाटोग्राफी भी काफी अच्छी है जो बैक ग्राउंड सीन्स और लोकेशन्स दिखाए गए है वो आपको बांध लेंगे जिसकी वजह से आप शो आगे तक देखना चाहेंगे।

शो के माईनस पॉइंट्स:

वैसे तो एक मजबूत स्टोरी लाइन के साथ इस सीरीज की कहानी को बनाया गया है लेकिन शो का एग्जीक्यूशन थोड़ा सा स्लो बेस है और यही वजह है कि शो को देखने के लिए आपको बहुत सारा पेशेंस लेकर बैठना होगा। कहानी आपको मजा देगी लेकिन आपका समय भी ज्यादा लेने वाली है।शो में जिस तरह के थ्रिलर और सस्पेंस को डाला गया है आप किसी भी एपिसोड को स्कीप करना नहीं चाहेंगे

क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है:

यह एक A रेटेड शो है जिसे आप फैमिली के साथ बैठ कर ना देखें क्योंकि इसमें बहुत सारे खून खराबे वाले ब्रुटेलिटी से भरपूर सीन्स दिखाए गए है। स्पेशली बच्चों के साथ से बिलकुल भी न देखें।फिल्म में कोई एडल्ट या वलगर सीन तो नहीं है लेकिन ब्रुटेलिटी बहुत ज़्यादा दिखाई गई है।

ओम काली जय काली एपिसोड 6 रिलीज डेट:

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो के शुरुआती पांच एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए है। सभी एपिसोड में कहानी को क्लिप हैंगिंग मोड पर छोड़ा गया है जिसकी वजह से इसके अगले एपिसोड का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहेगा।

आपको बता दे कि अभी शो के अगले एपिसोड की रिलीज़ से जुड़ी कोई भी कन्फर्मेशन नही है लेकिन कुछ सोर्सेज से ये खबर है कि इसे अगले एपिसोड मई के महीने में रिलीज़ होंगे। जैसे ही कोई कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Power of Paanch Episode 49 Release Date:क्या काय गहरे राज़ से उठाएगा पर्दा या घटेगी कुछ अनहोनी, जानें आगे के एपिसोड में

होटल के अंदर का डार्क सच चार लोग, एक प्लान Carjackers’की लूट

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now