November December Upcoming Movies and Web Series:ये पूरा साल एंटरटेनमेंट के मामले मे खास रहा है,कई बेहतरीन फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज होती रही है और अब साल के बचे हुए दो महीने भी एंटरटेनमेंट से भरे हुए होने वाले है।
आज इस आर्टिकल मे हम नवंबर और दिसंबर मे आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर अए है के इन दो महीनो मे आपको कौन कौन सी फ़िल्में किस दिन और किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी।
Table of Contents
नवंबर अपकमिंग मूवीज एंड वेब सीरीज
सिंघम अगेन – 1नवंबर 2024
रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमें आपको अजय देवगन दीपिका पादुकोण अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।फिल्म का टोटल बजट 375 करोड़ का है। यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म होने वाली है।
भूल भुलाय्या 3 – 1नवंबर 2024
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं फिल्म के डायरेक्टर ने अनीश बज़मी फिल्म के लीड फीमेल कैरक्टर में आपको तृप्ति डिमरी और विद्या बालन नजर आने वाली है।
सीटाडेल हनी बनी (नेटफ्लिक्स) -7 नवंबर 2024
राज एंड डी के द्वारा निर्देशित सीटाडेल हनी बनी एक अपकमिंग वेब सीरीज है। इस सीरीज में आपको मुख्य भूमिका में वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु,एम्मा कैंनिंग आदि कलाकार नजर आने वाले हैं।
विजय 69 (नेटफ्लिक्स) – 8 नवंबर 2024
इस फिल्म मे आपको अनुपम खैर लीड रोल मे नजर आएंगे जो एक अथलेटिक मैन की तरह दिखाए गए है और 69 की ऐज मे अपने इस अथलेटिक मे भाग लेनी के सपने को पूरा करते है।
ख़्वाबों का झमेला (जिओ सिनेमा) 8 नवंबर 2024
प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता स्टारर फिल्म ख्वाबों का झमेला जिओ सिनेमा पर डायरेक्ट प्रीमियर की जाएगी। फिल्म की कहानी रोम कॉम जोनर पर आधारित है। यह फिल्म एक फील गुड रोमांटिक ड्रामा होने वाली है।
Here हियर – 8 नवंबर 2024
6.8 आईएमडीबी रेटिंग वाली, एक ड्रामा फेंटेसी फिल्म जिसे 8 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज किया जाना है। फिल्म की कहानीएक पारिवारिक कहानी है अगर आपने इस का ट्रेलर देखा है तो आप फिल्म को देखने की भी जरूर कोशिश करेंगे। एक इंटरेस्टिंग फिल्म है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए।
कंगुवा – 14 नवंबर 2024
सिवा द्वारा डायरेक्टेड एक्शन फेंटेसी फिल्म जिसमें आपको मुख्य भूमिका में बॉबी देओल दिशा पटानी सूर्य योगी बाबू आदि जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म नवंबर में आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका बजट 300 से 350 करोड़ है।
ऑन गैम्बलिंग (मटका) – 14 नवंबर 2024
वरुण तेज की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मटका जिसकी कहानी 1950 से 1980 के समय पर आधारित है। यह तेलुगू फिल्म है और शायद हिंदी डब में भी आपको देखने को मिल जाय।
द साबरमती रिपोर्ट – 15 नवंबर 2024
गुजरात के गोधरा में होने वाले वाले साबरमती एक्सप्रेस बर्निंग केस पर आधारित है इस फिल्म की कहानी।
मैच फिक्सिंग – 15 नवंबर 2024
मैच फिक्सिंग जैसा कि इसका नाम है बिल्कुल भी यह उस तरह से मैच फिक्सिंग पर आधारित फिल्म नहीं है। फिल्म की कहानी आपको हिंदू मुस्लिम इंडिया पाकिस्तान औरक टेररिस्ट वाले मुद्दे पर देखने को मिलेगी।
ग्लेडिएटर 2 – 15 नवंबर 2024
यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है इसके डायरेक्टर है रिडले स्कॉट। इस फिल्म को 250 से 300 मिलियन के बजट के साथ बनाया गया है। यह एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जो साल 2000 में आई ग्लेडिएटर का दूसरा पार्ट होने वाली है।
नाद – 15 नवंबर 2024
ये एक रोमांटिक थ्रीलर फिल्म है जिसे मराठी लैंग्वेज में बनाया गया है फिल्म में आपको प्रवीण जाधव के द्वारा लिखी गई स्टोरी और विशाल गिरी का निर्देशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी कॉलेज लव स्टोरी पर बेस्ड है।
नाम – 22 नवंबर 2024
अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसका डायरेक्शन दिया है अनीश बज्मी ने 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी साइकोलॉजिकल थ्रीलर पर बेस्ड है। फिल्म का अभी तक सिर्फ एक पोस्टर रिलीज किया गया है बाकी आपको पूरी फिल्म 22 नवंबर को देखने को मिल जाएगी।
आई वांट टू टॉक – 22 नवंबर 2024
अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आई वांट टू टॉक जिसका छोटा सा वीडियो क्लिपरिलीज किया गया है,फिल्म का टॉपिक बहुत ही इंटरेस्टिंग लग रहा है इस फिल्म को भी 22 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर है सुजीत सरकार।
सुस्वागतम खुशामदीद – 22 नवंबर 2024
धीरज कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जिसमें आपको मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ नजर आने वाली है इनके साथ पुलकित सम्राट, प्रियंका सिंह,ऋतुराज सिंह, मेघा मालिक,अरुण बाली आदि कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का टीजर आउट हो चुका है और फिल्म भी 22 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी।
रांटी – 22 नवंबर 2024
यह एक मराठी फिल्म है जिसमें आपको शरद केलकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आप भूल कर भी स्किप नहीं कर सकते हैं अगर आपने इसके ट्रेलर को देख लिया है तो। जिस तरह की एक्टिंग इसमें शरद केलकर की देखने को मिलेगी आप इस फिल्म और इस हीरो के फैन हो जाएंगे।
मकेनिक रॉकी – 22 नवंबर 2024
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे तेलुगू लैंग्वेज में बनाया गया है।फिल्म की कहानी,अगर आपने मार्टिन फिल्म देखी है तो आपको उस फिल्म से मिलती-जुलती नजर आएगी जिसे आप 22 नवंबर से थिएटर में एंजॉय कर सकेंगे।
मोआना 2 – 22 नवंबर 2024
ये एक एनिमेटेड फिल्म है जो मोआना 2016 फर्स्ट पार्ट का सीक्वेल पार्ट होने वाला है।फिल्म की कहानी एडवेंचर से जुड़ी हुई है।फिल्म का प्रोडक्शन वाल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियोस के द्वारा किया गया है।
मेट्रो इन दिनों – 22 नवंबर 2024
अनुराग बसु द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आपको प्यार भरी खट्टी मीठी कहानी रिश्तों के बीच उतार चढ़ाव की देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अनुपम खेर,अली फजल केके मेनन आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भी 22 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी। यह फिल्म 2007 में आयी मेट्रो फिल्म का सीक्वल पार्ट है।
बद्तमीज गिल – 22 नवंबर 2024
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना,परेश रावल जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में अपारशक्ति खुराना का कैरेक्टर वाणी कपूर के भाई का कैरेक्टर है और परेश रावल वाणी कपूर के पिता का कैरेक्टर निभा रहे है। फिल्म का निर्देशन किया है नवजोत गुलाटी ने। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है।
दिसंबर अपकमिंग मूवीज एंड वेब सीरीज
पुष्पा 2 – 5 दिसंबर 2024
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिस किसी परिचय की जरूरत नहीं है इतनी ज्यादा इस फिल्म की हाईप बनी हुई है, हम बात कर रहे हैं पुष्पा 2 की अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें आपको रश्मिका मंदांना और फहद फाजिल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
छावा – 6 दिसंबर 2024
विकी कौशल अक्षय खन्ना रश्मिका मंडाना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छावा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है 6 दिसंबर को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। यह एडवेंचर ड्रामा फिल्म होने वाली है।
क्रेवेन द हंटर – 13 दिसंबर 2024
हॉलीवुड की यह एक सुपर हीरो साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म है जो पूरी तरह से आर रेटेड फिल्म है जिसमें आपको खूब सारा दिल दहलाने वाला मार काट भरा कॉन्टेंट देखने को मिलेगा।
वेलकम टू द जंगल – 20 दिसंबर 2024
फैन्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म जो एक कॉमेडी एडवेंचर फिल्म होने वाली है।इस फिल्म में आपको पूरी बॉलीवुड के आधे से ज्यादा स्टार मिलने वाले हैं। फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स की एक लंबी लिस्ट शामिल है जिसमें से मुख्य कुछ इस प्रकार है – अक्षय कुमार,दिशा पटानी,जैकलिन फर्नांडो, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, परेश रावल,संजय दत्त,अनिल कपूर आदि। वैसे तो इस फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल कन्फर्मेशन हो चुकी है लेकिन पोस्टपोन होने की भी पूरी चान्सेस है।
मारको – 20 दिसंबर 2024
यह एक मलयालम लैंग्वेज की एक्शन हॉरर क्राइम थ्रीलर फिल्म है, जिसमें आपको हनीफ अडानी का डायरेक्शन और इन्हीं के द्वारा लिखी गई फिल्म की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार है रियाज खान, उन्नी मुकुंदन, सिद्दीक, जगदीश और कबीर दुहान सिंह।
मुफासा द लायन – 20 दिसंबर 2024
मुफासा द लायन इस साल की मोस्ट अवेटेड एनिमेटेड फिल्म जिसकी हिंदी डब में आपको बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों की हिंदी डबिंग वॉइस एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।
सोनिक 3 – 20 दिसंबर 2024
मस्ट वॉच की कैटेगरी में आने वाली यह एक एडवेंचर एनिमेटेड अपकमिंग फिल्म है,जिसमें आपको जैफ फॉलर का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कहानी सागा वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है।
विदुथलाई 2 – 20 दिसंबर 2024
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो विदुथलाई का दूसरा पार्ट होने वाली है इस फिल्म को तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह एक एक्शन क्राईम थ्रिलर ड्रामा है जो तमिल लैंग्वेज में बनाई गई है लेकिन इसे सभी साउथ लैंग्वेज में रिलीज किया जायेगा।
यू आई – 20 दिसंबर 2024
ये एक कन्नड़ लैंग्वेज की फिल्म है जिसमें आपको खूब सारा एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर है उपेंद्र राव और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है जिसे 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
वनवास – 20 दिसंबर 2024
ग़दर 2 फिल्म से फेमस हुए उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वनवास। इस फिल्म के डायरेक्टर भी कोई और नहीं बल्कि गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही है।फिल्म की कहानी इमोशन से जुड़ी हुई नजर आने वाली है।
बैडास रविकुमार – 20 दिसंबर 2024
हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म जिसका फैंस पब्लिक से इंतजार है और पहले कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टमैन हो चुकी है अब इस फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर कंफर्म हुई है। तो यह फिर भी आपको दिसंबर की आने वाली फिल्मों में देखने को मिल जाएगी जिसे आप थिएटर में जाकर एंजॉय कर सकते हैं।
बेबी जॉन – 25 दिसंबर 2024
वरुण धवन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसमें वह एक अलग रोल में नजर आने वाले हैं फिल्म का नाम है बेबी जॉन जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस साल के लास्ट में आपके एंटरटेनमेंट के लिए नए साल के जश्न को दुगना करने के लिए आ रही है वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन।
सितारे ज़मीन पर – 25 दिसंबर 2024
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस साल की एक बड़ी फिल्म जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है, यह फिल्म भी आपको 25 दिसंबर को देखने को मिल जाएगी जिसकी ऑफिशल रिलीज डेट की कंफर्मेशन हम सब के बीच आ चुकी है लेकिन इस फिल्म के पोस्टपोन होने की भी कुछ चांसेस है।
स्क्वायड गेम 2 ( नेटफ्लिक्स ) 26 दिसंबर 2024
यह एक कोरियन वेब सीरीज है जो पहले ही रिलीज हो चुके इस स्क्वाड गेम का दूसरा पार्ट होने वाला है। इसका पहला पार्ट 2021 में आया था और अब इसका सेकंड पार्ट भी रिलीज के लिए तैयार है जो आपको 26 दिसंबर को देखने को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर मिल जाएगा।
READ MORE