आरही है “दिनेश लाल यादव निरहुआ”की नयी क्राइम सस्पेंस फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ आइये जानते है इसके बारे में।
हमार नाम बा कन्हैया टिज़र
विशाल वर्मा के निर्देशन और गिरिराज प्रोडक्शन में बनी निरहुआ की इस फिल्म में कोई हीरोइन नहीं होने वाली,जबकि भोजपुरी सिनेमा की फिल्मे और गाने हीरोइन के बिना तो अधूरे माने जाते है। सही मायने में देखे तो इस फिल्म को थोड़ा हट कर बनाया जाएगा।
फिल्म के बारे में एक पोस्टर साझा करते हुए अयाज खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था।अब फाइनली इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र को देख कर साफ़ पता लग रहा है के ‘हमार नाम बा कन्हैया’ रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई होगी।
टीजर में दिखाया गया है के, कन्हैया जो की बैंक का गार्ड है उसी बैंक में लूट हो जाती है कन्हैया को लुटेरे अपने साथ ले जाते है फिर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर छोड़ कर चले जाते है। कन्हैया टीज़र की शुरुवात में कहता है के जैसे हमने लूट की प्लानिंग की थी,लूट बिलकुल वैसे ही हुई है। यहाँ पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में अयाज़ खान दिखाई दे रहे है। कन्हैया यहां जितना सीधा दिख रहा है असल वो इतना सीधा है नहीं।

हमार नाम बा कन्हैया की शूटिंग लखनऊ में की गयी है टीज़र में जिस तरह से बीजीएम 80 के दशक का सुनाई दे रहा है वह काफी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म में सिर्फ भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है कंटेंट पूरा का पूरा बॉलीवुड स्टाइल में देखने को मिलेगा। इस तरह की फिल्मो को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को ज़रूरत है।
जैसे की मलयालम सिनेमा कम बजट में अच्छा कंटेंट बनाता है और इनकी फिल्मे पूरे भारत में पसंद की जाती है ठीक इसी तरह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को भी इसी तरह की फिल्मे बनाने की जरुआत है। अयाज़ खान को जिस तरह से टीज़र में दिखाया गया है हो सकता है वो विलन की भूमिका में हो।
निरहुआ की शनदार एक्टिंग
हमार नाम बा कन्हैया का टीज़र देख कर ही लग रहा है के इसमें निरहुआ की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। निरहुआ पिछले काफी समय से फिल्मो में दिखाई नहीं दे रहे थे अब फाइनली इनकी काफी समय के बाद भोजपुरी सिनेमा में वापसी होती दिखाई दे रही है वो भी एक नए अंदाज़ में।टीज़र देख कर लग रहा है के फिल्म का बजट भी ठीक ठाक ही होगा।दिनेश लाल यादव बीजेपी से आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव में जीते थे।
बिना हीरोइन की फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया
‘हमार नाम बा कन्हैया में कोई भी हीरोइन नहीं है हीरोइन को अगर लिया जाता तो इसकी थीम डिस्टर्ब हो सकती थी मेकर ये नहीं चाहते थे के इसके कथानक में किसी भी तरह का बदलाव किया जाए। यही वजह है के इसमें हीरोइन नहीं दिखाई देगी।
इसका हर कैरेक्टर और सीन दर्शको को आकर्षित करता दिखेगा ऐसा दिनेश लाल यादव के द्वारा अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा गया था।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Zee 5 Chhal Kapat Review: zee5 की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज, टीवी सीरियल वाले टेस्ट के साथ







