प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक्शन फेंटेसी जोंबी थ्रिलर सीरीज 7 फरवरी 2025 को रिलीज की गई थी जिसका प्रीमियर 2 एपिसोड के साथ किया गया था उसके बाद हर हफ्ते एक-एक करके एपिसोड रिलीज किए जाते हैं। सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है जिसमें से 7 मार्च 2025 तक टोटल 6 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।
इस सीरीज के पिछले हर एपिसोड से जुड़ी सारी जानकारी हमारी साइट पर अवेलेबल है, सभी एपिसोड के रिव्यू और रिलीज डेट आपको हमारे पिछले आर्टिकल में मिल जाएगी।
आज के आर्टिकल में हम एपिसोड 6 का रिव्यू और एपिसोड 7 की रिलीज़ डेट लेकर आपके लिए आए है।
न्यूटोपिया एपिसोड 6 रिव्यू:
एपिसोड 6 की कहानी नई चुनौतियों और परेशानियों के साथ शुरू होती है जब आपको लगता है कि सब कुछ बदलने वाला है और सभी खतरे टल गए हैं तभी एक ऐसा सच सामने आता है जो पूरी दुनिया को हिला कर रख देगा। यह जानने के लिए की क्या वाकई में न्यूटोपिया वापस आ गया है या फिर यह कोई और नई मुसीबत है एपिसोड 6 देखना होगा।
एपिसोड 5 में दिखाया गया था कि किम जिसू अपने दो साथियों के साथ ली जै यून से मिलने के लिए निकलती है लेकिन आगे आपको देखने को मिलेगा कि ली जै यून अपनी टीम के साथ एक सुरंग के द्वारा बाहर निकलने की कोशिश करता है।ली जै यून कि यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाती है और होटल के गार्ड के द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है।
इस एपीसोड में दिखाया गया है कि गरीब अपने अस्तित्व के लिए बड़ा संघर्ष करते हैं जबकि अमीर लोग अभी भी अपनी विलासितापूर्ण जीवन के मज़े लेने में लगे है कुछ ऐसे लोग जो गरीबों पर अत्याचार भी शुरू कर देते है।
ली जै यून की उभरती हुई फोर-साइटर क्वालिटीज:
इस एपिसोड में आपको जो सबसे मेन चीज देखने को मिलेगी वह है ली जै यून के करैक्टर को इन्हेंन्स करती हुई उसकी बढ़ती हुई दूरदर्शिता जिसकी वजह से वह आने वाले खतरे को कुछ सेकंड पहले ही भाँप लेता है और अपने साथ-साथ अपने साथियों की भी जान को बचा लेता है।
एपिसोड के अंत में आपको देखने को मिलेगा कि एक लिफ्ट से ली जै यून अपने कुछ साथियों के साथ बचकर भाग रहा होता है तभी लिफ्ट की छत पर जॉम्बीज का पूरा झुंड आ जाता है जिसकी वजह से शीशे की छत टूट जाती है और कुछ सेकंड पहले ही ली जै यून को इस खतरे का आभास हो जाता है और अपने साथियों को लिफ्ट से बाहर भागने का कमांड देता है जिसकी वजह से सबकी जान बच जाएगी या फिर नहीं ये जानने के लिए आपको एपिसोड 7 देखना होगा।
न्यूटोपिया एपिसोड 7 रिलीज डेट:
अगर आपको भी एक्शन थ्रिलर फैंटसी से भरपूर जॉम्बीज ड्रामा देखना पसंद है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिले तो यह शो ज़रूर आपको बहुत ज्यादा पसंद आरहा होगा और आप इसके कंटिन्यूसली व्यूवर होंगे।आपको बता दें कि इस शो का एपिसोड 7 जो इस सीजन का सेकेंड लास्ट एपिसोड है नेक्स्ट वीक 14 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Awarapan 2:इमरान हाशमी आवारापन री रिलीज़ या आवारापन 2 जाने ?
Crazxy New Climax,क्या शाहरुख खान की भविष्वाणी 2025 में हुई सच ?
Baapu 2025:मनोरंजन के साथ,सच्चाई का आईना दिखाती,तेलुगु फिल्म”