किम जीसू के फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड कोरियन सीरीज़ जिसका नाम “न्यूटोपिया” है। आज 7 फरवरी 2025 को इसका प्रीमियर कर दिया गया है। जिसमें आपको किम जीसू के साथ-साथ कोरिया के और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे पार्क जेओंग-मिन, कांग यंग-सेओक, इम संग-जै, ली हाक-जू, हॉन्ग सेओ-ही और किम जेओंग-जिन आदि।
अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं तो इस शो से जुड़ी जानकारी आपको पहले से ही होगी कि न्यूटोपिया एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाता है जिसमें ज़ॉम्बीज़ का आतंक भी देखने को मिलेगा जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है । न्यूटोपिया आपको खूब सारे एक्शन फैंटेसी और रोमांस के साथ इंगेजिंग ड्रामा सर्व करने वाला है।
न्यूटोपिया के टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं जिनमें से केवल शुरुआती 2 एपिसोड 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ किए गए हैं बाकी सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ होंगे। लेकिन जिस तरह से दूसरे एपिसोड को खत्म किया गया है आप आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगे।
आइए जानते हैं न्यूटोपिया के रिलीज़ हुए 2 एपिसोड की कहानी के बारे में, कैसा है ये शो? क्या ये शो देखना चाहिए या नहीं।
न्यूटोपिया एपिसोड 1 और 2 की कहानी
जैसा कि आप सब जानते हैं कि न्यूटोपिया की कहानी कोरिया के सोल्जर से जुड़ी हुई है,तो शो की शुरुआत भी एक बटालियन से ही होती है जिसमें बहुत ही इंगेजिंग कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस कराया जाता है अच्छी खासी कॉमेडी के साथ।शो का मेन हीरो ली जे-यून (पार्क जेओंग-मिन) थोड़ा सा कॉमेडियन वे में प्रेजेंट किया गया है,जो अपनी ड्यूटी पर भी सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड कांग यंग-जू (किम जीसू) से बात करने के चक्कर में लगा रहता है।
इसके साथ ही आपको एक और थोड़ा सा कॉमेडियन टच लिए हुए कैरेक्टर देखने को मिलेगा। यह दोनों मिलकर पहले एपिसोड में अपनी ड्यूटी और ट्रेनिंग के दौरान खूब सारी उथल-पुथल करते हैं जिसकी वजह से इसका पहला एपिसोड कब खत्म हो जाता है आपको पता भी नहीं चलेगा।
शो की कहानी एपिसोड नंबर 2 से शुरू होती है, कोरिया की राजधानी सियोल शहर से जहाँ कोरिया में ज़ॉम्बीज़ का आतंक बहुत ही खतरनाक तरह से फैल रहा है। इस दौरान, ली जे-यून अपने दोस्त के साथ एक होटल में फँस जाता है क्योंकि वह किसी काम से नीचे आया था और उनकी मिलिट्री टीम का बेस होटल के टेरेस पर बना हुआ है।
ज़ॉम्बीज़ के इस आतंक के दौरान, ली जे-यून को होटल में जिंदा बचे लोगों को बचाना है, अब शो में आगे जे-यून अपने साथियों को किस तरह से बचाता है यह देखना काफ़ी रोमांच से भरा हुआ है।
कहानी एक साथ दो पहलुओं को लेकर चलती हैं जिसमें एक तरफ ली जे-यून को दिखाया जाता है तो दूसरी ओर शो की हीरोइन कांग यंग-जू देखने को मिलेगी जिसका सामना ज़ॉम्बीज़ के शिकार हुए घायल लोगों से होता है जो पूरी कोशिश करती है उन जिंदा बचे घायल लोगों को बचाने की।एपिसोड 2 का अंत बहुत ही क्लिफहैंगिंग मोड़ पर किया गया है जिसे देखने के बाद एपिसोड 3 हर हाल में देखना चाहेंगे।
न्यूटोपिया एपिसोड 3 और 4 रिलीज़ डेट
न्यूटोपिया के एपिसोड 3 और 4 रिलीज़ इनफॉर्मेशन की बात करें तो इसके टोटल 8 एपिसोड में से 7 फरवरी को सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज़ किए गए हैं। अभी जो इनफॉर्मेशन है उसके अनुसार एपिसोड 3 को 14 फरवरी और एपिसोड 4 को 21 फरवरी को रिलीज़ किया जाना है। यह जानने के लिए कि किस प्रकार ली जे-यून ज़ॉम्बीज़ से अपने साथियों को बचाएगा इंतज़ार करना होगा शुक्रवार 14 फरवरी तक।
न्यूटोपिया प्रोडक्शन क्वालिटी
ज़ॉम्बीज़ वाली कई फिल्में और शो हमने पहले भी देखे हैं लेकिन जिस तरह से इस शो की कहानी को आगे बढ़ाया गया है आप शो से पूरी तरह से इंगेज हो जाएँगे।
पहला एपिसोड जितना ज़्यादा पीस गिविंग था दूसरे एपिसोड में उतनी ही ज़्यादा उथल-पुथल आपको देखने को मिलेगी। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफ़ी अच्छी है। यून सोंग-ह्युन ने बहुत ही अच्छा काम किया है कहानी को रिप्रेजेंट करने में। अभी तक जो कुछ भी दिखाया गया है वह पूरी तरह से इंगेजिंग है और इंटरेस्ट होल्डिंग है।
क्या यह शो फैमिली के साथ देखना चाहिए?
न्यूटोपिया कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं है,तो इसको थोड़ा सोच-समझ कर देखें क्योंकि न्यूटोपिया में बहुत ज़्यादा ब्रूटालिटी देखने को मिलेगी। ज़ॉम्बीज़ के अटैक के बाद सड़कों पर और स्पेशली उस एयर बेस वाले होटल में जिस तरह से खून-खराबा, मार-काट दिखाया गया है, इस शो को बच्चों के साथ देखने की गलती ना करें।
एपिसोड 2 में जब कांग यंग-जू की गाड़ी पर ज़ॉम्बी का शिकार किया हुआ एक लड़का आकर गिरता है उस सीन को जिस तरह से दिखाया गया है यह थ्रिलर जोनर में शो का प्लस पॉइंट है।
निष्कर्ष
एक बेहतरीन शो है और उन लोगों को पसंद आएगा जिन्हें एक्शन थ्रिलर रोमांस कॉमेडी फैंटेसी के साथ-साथ ज़ॉम्बीज़ का जानलेवा हमला देखना काफ़ी पसंद है । न्यूटोपिया में कुछ ऐसे थ्रिलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगे। एक ही शो में अगर सभी जोनर के मज़े लेने हैं तो यह शो पहला ऑप्शन बनता है । न्यूटोपिया अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Witch Revenge Movie Review: रूप बदलने वाली चुड़ैल का इंतकाम।