ग्रेग जार्डिन के निर्देशन में बनी इट्स व्हाट्स इनसाइड नाम की 1 घंटा 43 मिनट की एक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। ये एक अमेरिकन हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म है।
इट्स व्हाट्स इनसाइड एक यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है। फिल्म की कहानी स्कूल के दोस्तों के एक ग्रुप पर आधारित है। ये सभी दोस्त एक प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए स्कूल के बाद एक बार फिर से मिलते हैं।
फोर्ब्स नाम का एक दोस्त अपने साथ एक विचित्र सा दिखने वाला सूटकेस लेकर आता है। ये कोई नॉर्मल सूटकेस नहीं होता है, यहीं से फिल्म ट्विस्ट और टर्न लेते दिखाई पड़ती है।
इस सूटकेस के अंदर एक ऐसा उपकरण होता है जो शरीर और दिमाग की अदला-बदली कर सकता है। मशीन के कारण एक सामान्य प्रोग्राम डरावना रूप ले लेता है।
लोगों के छिपे हुए सीक्रेट इस मशीन से बाहर आने लगते हैं। अब आगे क्या होता है, ये कितना बुरा रूप ले सकता है, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करनी होगी।
फिल्म में हॉरर कॉमेडी के साथ साइंस फिक्शन भी देखने को मिलता है। प्रोडक्शन वर्क इतना अच्छा नहीं है, इसमें और भी सुधार की जरूरत थी। पर फिर भी जितना बजट फिल्म के मेकर को दिया गया था, उस हिसाब से फिल्म अच्छी बनी है।
सभी एक्टर ने अपनी प्रतिभा का 100% फिल्म को दिया है। निर्देशक ग्रेग जार्डिन ने कहानी को जितनी अच्छी तरह से पेश किया जा सकता था, उससे कहीं बेहतर तरीके से फिल्म में प्रस्तुत किया है।
जिसके लिए इनकी सराहना की जा सकती है। कहानी की शुरुआत तो हंसी-मजाक के साथ होती है, पर फिल्म की एंडिंग दर्शकों को चौंका सकती है।
अगर आपको साइंस फिक्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है, तब आप इस फिल्म को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। फिल्म हिंदी में उपलब्ध है और इसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छे से की गई है। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ न देखें क्योंकि इसमें कुछ एडल्ट सीन भी हैं।
फिल्म को पांच में से 3 स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
THE SIGNATURE REVIEW: बागबान जैसी , खूबसूरत कपल की कहानी हसीं और आंसू के साथ


