The Signature Movie Review In Hindi :जी 5 के प्लेटफार्म पर एक इमोशनल ड्रामा स्ट्रीम किया गया है जिसका नाम है “सिग्नेचर”, ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है।
फिल्म की कहानी एक्टर्स की एक्टिंग सब एक दूसरे को अच्छे से प्रेजेंट करते है।गजेंद्र विट्ठल अहिरे ने इस फिल्म को निर्देशित किया है और मुख्य कलाकार है अनुपम खैर, महिमा चौधरी,रणवीर शौरी,स्नेहा पॉल, अन्नू कपूर, मनोज जोशी,नीना कुलकरनी,मैरा खान आदि।
फिल्म की कहानी इमोशंस और एक दूसरे के लिए सच्चे प्यार को दर्शाती है। इस फिल्म को 4 अक्टूबर 2024 से जी 5 के प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फिल्म को आपको अपना टाइम देना चाहिए या नहीं आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे।
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट के एक बहुत ही हैप्पी सीन के साथ होती है। फिल्म के मुख्य कलाकार अनुपम खैर और उनकी पत्नि का रोल कर रही नीना कुलकरणी शादी के 35 सालों के बाद अपनी सारी ज़िम्मेदरियों को पूरा कर के, बच्चों को पढ़ा लिखा कर सेटल करने के बाद,अब अपनी रिटायरमेंट की बची हुई लाइफ को एक दूसरे के साथ एन्जॉय करने के लिए कुछ दिनों की विदेशी यात्रा के लिए निकलते है।
इन दोनों को सी-ऑफ करने के लिए इनके बहू बेटे और बेटी दामाद भी आते है जो मिलकर वापस चले जाते है और ये दोनों एयरपोर्ट की तरफ अपने मोमेंट्स को कैमरे में कैद करते हुए बढ़ते है।तभी अचानक अनुपम की पत्नि मधु को चक्कर आजाता है और वो बेहोश हो जाती है।
PIC CREDIT IMDB
उसके बाद आपको एक हफ्ते के बाद का सीन दिखाया जायेगा जिसमें मधु हॉस्पिटल में एडमिट है और कोमा में चली गयी है। अनुपम खैर जो फिल्म में अरविन्द के रोल में है परेशान हाल है क्यूंकि बेटे ने भी माँ के इलाज के लिए पैसे देने से मना कर दिया है तो अब वो अपने दोस्तों और पुरानी गर्लफ्रेंड सबसे हेल्प मांगता है।
और अपनी बीवी को हर हाल में बचाने की कोशिश करता है।क्या अरविन्द अपने प्यार अपनी बीवी को बचा पायेगा और उसके लिए उसे कैसी कैसी सिचुएशन से गुज़रना होगा ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।
क्यों है फिल्म का टाइटल सिग्नेचर?
फिल्म की कहानी एक मराठी फिल्म अनुमति से ली गयी है जिसका मतलब होता है परमिशन, इसी पर पूरी फिल्म की कहानी घूमती है कि अस्पतालो में कैसे हमारे सिग्नेचर लेकर पेशेंट को बचाने की आस में हमसे क्या क्या करवाया जाता है किस हद तक मजबूर किया जाता है एक सिग्नेचर के दम पर।
फिल्म का प्रोडक्शन –
फिल्म को बहुत ही अच्छी तरह से प्रोडूस किया गया है। म्यूजिक, करैक्टर प्रेजेंटेशन,स्टोरी एक्टर्स की एक्टिंग सब बेस्ट है। फिल्म की कहानी शुरू से ही इंगेजिंग फील होगी जो आपको लास्ट तक बांध कर रखेगी। फिल्म का bgm सीन्स को इफेक्टिव बनाने का काम कर रहा है।
एक अच्छी फिल्म बन कर तैयार की गयी है जिसमें आपको फैमिली ड्रामा, इमोशंस,एक कपल के बीच का प्यार जो सच में प्यार को परिभाषित करती है ऐसी कहानी देखने को मिलेगी।
महिमा चौधरी और अनुपम की दोस्ती,है फिल्म का प्लस पॉइंट-
इस फिल्म में आपको अनुपम खैर और महिमा चौधरी के बीच एक कॉलेज फ्रेंडशिप दिखाई गई है। यह दोस्ती अरविंद के उस समय कम आती है जब उसे पत्नी को बचाने के लिए अपनी एक्स,जो की महिमा चौधरी दिखाई है से मदद लेनी पड़ती है। इस फिल्म में आपको कुछ-कुछ अमिताभ बच्चन की बागबान फिल्म की झलक देखने को मिलेगी।
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपको इमोशनली टच करने वाला ड्रामा पसंद है जिसमें आपको एक अच्छी कहानी जो की फैमिली बेस्ड हो उसमें खूब सारे जीवन के उतार-चढ़ाव देखने को मिले जो आपकी आंखों को बार-बार नम कर दें ऐसी फिल्मों को देखना पसंद है तो इस फिल्म को आप जरूर ट्राई करें यह फिल्म आपके लिए ही बनी है।
निष्कर्ष :
The Signature एक अच्छी फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ 1 घंटा 50 मिनट का समय निकाल कर देख सकते है जिसमें आपको बीच बीच में इमोशनल सीन्स भी मिलेंगे जिनसे आपकी आंखे नम हो जाएंगी।
अगर आपको 2003 में आई फिल्म बागबान पसंद आई थी तो ये फिल्म भी आपको खूब हसाने और रुलाने वाली है। इस फिल्म को आप जी 5 के प्लेटफार्म पर एन्जॉय कर सकते है जिसे मेरी तरफ से 10 में से 9* दिये जाते है।
ये भी पढिये
Manvat Murders:एक गाँव,7 रहस्यमयी मर्डर,कैसे सुलझेगी गुत्थी?