The Paradise:क्या ‘द पैराडाइज़’ बनेगी नानी की सबसे महंगी फिल्म जाने कब होगा टीज़र रिलीज़

nani the paradise teaser release 3 march 2025

nani the paradise teaser release 3 march 2025:नानी की श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी एक फिल्म दशहरा 30 मार्च 2023 को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आती है, 65 करोड़ के बजट में बनी नानी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ रूपये का कारोबार किया था

अब 2025 में नानी दोबारा से अपने पुराने और फैवरेट निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ एक बार फिर से काम करते नज़र आरहे है। फिल्म का नाम है द पैराडाइज़ (The Paradise) यह एक मास मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है। 3 मार्च 2025 को हमें इसका टीजर देखने को मिलेगा।

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन के साथ ही यहाँ अनिरुद्ध का बीजीएम सुनने को मिलेगा। फिल्म के ओवरसीज राइट्स को ;प्रत्यंगिरा सिनेमाज;’ ने एक बड़ा अमाउंट देकर हासिल किया है। नानी के करियर की ये फिल्म अब तक की सबसे हाइएस्ट सौदे वाली ओवरसीज फिल्म होने वाली है।

नानी के साथ फीमेल कैरेक्टर में कौन है अभी इस बात कीकन्फर्मेशन नहीं मिली है। सोर्स का ऐसा मानना है के शायद नानी के अपोज़िट इसमें जाह्नवी कपूर दिखाई दें। पर यह अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है।

कब तक रिलीज़ होगी द पैरडाइज़

द पैरडाइज़ पर जिस तरह से काम हो रहा है। उसे देखते हुए है इसे 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है अगर सब कुछ ठीक चलता है तो ये फिल्म 2026 की गर्मियों यानि मई जून में रिलीज़ की जा सकती है यह सिर्फ एक अनुमान है।

सारिपोधा सनिवारम् नानी की पिछली फिल्म के बारे में

नानी की पिछली फिल्म जिसे हिंदी में सूर्य सैटरडे के नाम से रिलीज़ क्या गया था। नानी के साथ एस जे सूर्या भी फिल्म में नज़र आये थे यह एक एक्शन थ्रीलर फिल्म थी।

2 घंटा 55 मिनट के साथ सारिपोधा सनिवारम् को 700 सिनेमा घरो में एक साथ रिलीज़ किया गया था। दुनिया भर की बात करते है तो सारिपोधा सनिवारम् को लगभग 1200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था।

85 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 103 करोड़ का कलेक्शन किया था यह फिल्म नानी के करियर की सबसे महंगी फिल्म साबित हुई पर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

सारिपोधा सनिवारम् के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है और नेटफ्लिक्स ने 45 करोड़ रूपये में इसके राइट्स की डील की थी।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment