Naagmati review in hindi 2024:जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘नागमती‘ है।बात करें इसके जॉनर की तो यह हॉरर कैटेगरी में आता है। फिल्म की लेंथ तक़रीबन 1 घंटा 55 मिनट की है। जिसका डायरेक्शन ‘वी.सी.वदिवुदैयान‘ ने किया है।
जिन्होंने इससे पहले साल 2019 में आई फ़िल्म ‘पट्टू‘ का भी निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी महारानी मैग्मा देवी के राज्य और उनके महल के खजाने पर आधारित है जिसे पाने की लिए लोगों की मौतें हो रही है।
कास्ट एंड क्रू- मलिका शेरावत,रितिका सैन,जीवन साईं प्रिय।
कहानी-
फ़िल्म की स्टोरी ‘महारानी मैग्मा देवी’ पर गढ़ी गई है जिसका किरदार ‘मलिका शेरावत’ ने निभाया है।इनकी सारे देश में सत्ता चलती है। जिनके दरबार में एक दिन एक ज्योतिषी आकर यह खुलासा करता है कि महारानी की मृत्यु सांप के काटने से होगी,और वह जल्दी ही मरने वाली हैं।
जिसे सुनकर महारानी आग बबूला हो जाती है उस ज्योतिषी को जेल में कैद कर देती है, क्योंकि वह ज्योतिष को नहीं मानती,आर आदेश देती है नगर के सभी सांपों को खत्म कर दिया जाए तभी एक सांप बच जाता है जिससे रानी की मृत्यु हो जाती है।
तभी राजा अपनी बेटी को लेकर अपने राज्य से दूर साउथ अफ्रीका चले जाते है जहां कोई भी सांप नहीं है। राजा के जाने से महल सुना हो जाता है जिसकी रक्षा एक सेनापति करते हैं क्योंकी महल में बहुत सारा खजाना है जिसके लालच में आए दिन लोग इसे चुराने के प्रयास करते रहते हैं।
तभी इस शहर में एक नए पुलिस ऑफिसर ‘भूमिनाथन’ (जीवन) की तैनाती होती है जिन्हें इस महल में हो रही अज्ञात मौतों के राज़ से पर्दा उठाने की लिए भेजा गया है।क्या भूमिनाथन इन अजीबो गरीब मर्डर्स का पता लगाने में कामयाब हो सकेगा या खुद भी इस नाग का शिकार हो जाएगा यह सब जानने के लिए देखनी होगी यह फिल्म जोकि जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में उपलब्ध है।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जोकि काफी ज्यादा है। फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है जोकि काफी फास्ट चलती है।बात करें इसकी हिंदी डबिंग की तो यह भी काफी एवरेज क्वालिटी की है।फिल्म की पटकथा काफी वीक है जिसके एक्जीक्यूशन को ठीक तरह से नही किया गया।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी लो है जोकि इसके सी जी आई इफेक्ट को देख कर साफ समझ आती है। मूवी के बैकग्राउंड म्यूज़िक की बात करें तो यह बढ़िया है जोकि फिल्म के थीम से मैच करता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप पुराने ख़ज़ाने को ढूंढने की मिस्ट्री से भरी फिल्मे देखना पसंद करते है और साउथ इंडस्ट्री की कहानियां आपको अट्रैक्ट करती हैं तो आप इस फिल्म को बेझिझक देख सकते हैं यह एक अच्छा ऑप्शन है।जिसमें न ही कोई न्यूडिटी है,फिल्म पूरी तरह से क्लीन है।
हमारी तरफ से इस फ़िल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐.