इस यूट्यूब चैंनल पर रिलीज़ हो रहा है माय गर्ल फ्रेंड इस एन एलियन सीजन 2

My Girlfriend Is an Alien Season 2 YouTube Release Date

माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन, जो कि एक चीनी वेब सीरीज है। इसका पहला सीजन 19 अगस्त 2019 को और दूसरा सीजन 16 अक्टूबर 2022 को कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज किया गया था।

अब जो भारतीय दर्शक माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक बुरी खबर है।

कुछ खबरें ऐसी निकल कर आ रही थीं कि इसके सीजन 2 को 9 दिसंबर से हिंदी में स्ट्रीम कर दिया जाएगा। पर अब इस 9 दिसंबर की डेट को कैंसिल कर दिया गया है। मतलब कि यह ड्रामा अब आपको 9 दिसंबर को देखने को नहीं मिलेगा।

अब यहां पर एक सवाल निकल कर यह आता है कि यह ड्रामा अब किस डेट पर देखने को मिलेगा और क्या अब माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिलेगा भी कि नहीं।

आइए डालते हैं इस खबर पर डिटेल में नजर।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी हिंदी डब्ड में माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन

यह सीरीज एक कॉमेडी, फंतासी, रोमांस, साइंस फिक्शन है। जिसको पूरी तरह से खत्म करने के लिए इसके पूरे 28 एपिसोड को देखने पड़ेंगे, जिनकी लंबाई है 45 मिनट की। इसके सीजन वन को आप जियोहॉटस्टार पर जाकर हिंदी में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस सीरीज का सीजन वन 2022 में रिलीज किया गया था, जिसे रिलीज हुए लगभग 2 साल पूरे हो गए हैं।

पर यह सीरीज अपने पिछले सीजन वन की तरह हिंदी डब्ड में जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम नहीं की गई। आखिर वह क्या वजह है कि इस शो को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज नहीं किया जा रहा।

किस यूट्यूब चैनल पर डब्ड होकर आ रहा है सीजन 2

अब “सी ड्रामा महल” नाम का एक यूट्यूब चैनल इस सीरीज को हिंदी में डब्ड करके ला रहा है। यह यूट्यूब का सी ड्रामा महल चैनल खुद से ही हिंदी डबिंग का काम करता है।

इस सी ड्रामा महल के 1.41 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। तो अब यह सीजन 2 आपको यूट्यूब चैनल पर फ्री में देखने को मिल सकता है। पर वही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो इसे जियोहॉटस्टार पर हिंदी में देखना चाहते हैं। इसकी एक वजह यह है कि अगर जियोहॉटस्टार इस सीजन 2 को रिलीज करता है, तो उसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की जाएगी, जबकि जो यूट्यूब चैनल है, वह डबिंग तो ठीक-ठाक से करता है, पर सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक साफ नहीं होता है।

जिस वजह से पूरी सीरीज का मजा खराब हो जाता है। हो सकता है कि इस बार ऐसा न हो और जो एक फील आना चाहिए किसी सीरीज को देखने पर, वह पूरी तरह से हम महसूस कर सकें।

अभी जियोहॉटस्टार इस सीरीज को लेकर आता भी है या नहीं, इस बात की कन्फर्मेशन नहीं है, पर अगर अब जियोहॉटस्टार नहीं भी आता है, तो यह सीरीज यूट्यूब पर आप फ्री में देख सकते हैं।

सी ड्रामा महल के यूट्यूब चैनल पर आपको यह सीरीज 16 दिसंबर से रोजाना एपिसोड के माध्यम से देखने को मिलेगी, इसके प्रत्येक दिन एक-एक करके एपिसोड रिलीज किए जाने हैं।

अब आप लोग इस ड्रामा को क्या जियोहॉटस्टार पर देखना पसंद करेंगे या यूट्यूब पर, अगर आप इस तरह की फिल्मों के कट्टर फैन हैं, तो आप इसे यूट्यूब पर ही देख लेंगे। ऐसी इंटरेस्टिंग न्यूज के लिए बने रहें हमारी साइट FILMYDRIP.COM पर।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Dehati Ladke Ssession 3 Release Date: अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment