इस यूट्यूब चैंनल पर रिलीज़ हो रहा है माय गर्ल फ्रेंड इस एन एलियन सीजन 2

My Girlfriend Is an Alien Season 2 YouTube Release Date

My Girlfriend Is an Alien Season 2 YouTube Release Date:मेरी गर्लफ्रेंड एक एलियन है माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन जो की एक चीनी वेब सीरीज है। इसका पहला सीजन 19 अगस्त 2019 को और दूसरे सीजन को 16 अक्टूबर 2022 को कई इंटरनेशनल भाषाओं में रिलीज किया गया था।

अब जो भारतीय दर्शक माय गर्लफ्रेंड इस एन एलियन के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बुरी खबर है।

कुछ खबरें ऐसे निकल कर आ रही थी कि इसके सीजन 2 को 9 दिसंबर से हिंदी में स्ट्रीम कर दिया जाएगा। पर अब इसके 9 दिसंबर की डेट को कैंसल कर दिया गया है। मतलब की यह ड्रामा अब आपको 9 दिसंबर को देखने को नहीं मिलेगा।

अब यहां पर एक सवाल निकल कर यह आता है कि यह ड्रामा अब किस डेट पर देखने को मिलेगा और क्या अब माय गर्लफ्रेंड इस एन एलियन हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिलेगा भी कि नहीं।

आइये डालते हैं इस खबर पर डिटेल में नजर

कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी हिंदी डब्ड में माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन।

यह सीरीज एक कॉमेडी फेंटेसी रोमांस साइंस फिक्शन है। जिसको पूरी तरह से खत्म करने के लिए इसके पूरे 30 एपिसोड को देखने पड़ेंगे जिनकी लेंथ है 50 मिनट की। इसके सीजन वन को आप एमएक्स प्लेयर पर जाकर हिंदी में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस सीरीज का सीजन वन 2022 में रिलीज किया गया था जिसे रिलीज़ हुए लगभग 2 साल पूरे हो गए हैं।

पर यह सीरीज अपनी पिछले सीजन वन की तरह हिंदी डब्ड में एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम नहीं की गई। आखिर वह क्या वजह है कि इस शो को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज नहीं किया जा रहा।

किस यूट्यूब चैनल पर डब्ड होकर आरहा है सीजन २

अब सी “ड्रामा महल नाम” का एक यूट्यूब चैनल इस सीरीज को हिंदी में डब्ड कर कर ला रहा है यह यूट्यूब का सी ड्रामा महल चैनल खुद से ही हिंदी डबिंग का काम करता है।

इस सी ड्रामा महल के 1.41 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। तो अब यह सीजन 2 आपको यूट्यूब चैनल पर फ्री में देखने को मिल सकता है। पर वही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इसे एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में देखना चाहते हैं। इसकी एक वजह यह है

कि अगर एमएक्स प्लेयर इस सीजन 2 को रिलीज करता है तो उसकी हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की जाएगी वही जो यूट्यूब चैनल है या डबिंग तो ठीक-ठाक से करता है पर सीरीज का बैकग्राउंड की म्यूजिक साफ नहीं होती है।

जिस वजह से पूरी सीरीज का मजा खराब हो जाता है। हो सकता है कि इस बार ऐसा ना हो और जो एक फील आना चाहिए किसी सीरीज को देखने पर वह पूरी तरह से हम महसूस कर सकें।

अभी एमएक्स प्लेयर इस सीरीज को लेकर आता भी है या नहीं इस बात की कन्फर्मेशन नहीं है पर अगर अब एमएक्स प्लेयर नहीं भी आता है तो यह सीरीज यूट्यूब पर आप फ्री में देख सकते हैं।

सी ड्रामा महल के यूट्यूब चैनल पर आपको यह सीरीज 16 दिसंबर से रोजाना एपिसोड के माध्यम से देखने को मिलेगी इसके प्रत्येक दिन एक-एक करके एपिसोड रिलीज किए जाने हैं।

अब आप लोग इस ड्रामा को क्या एमएक्स प्लेयर पर देखना पसंद करेंगे या यूट्यूब पर अगर आप इस तरह की फिल्मों के कट्टर फैन है तो आप इसे यूट्यूब पर ही देख लेंगे ऐसी इंटरेस्टेड न्यूज़ के लिए बने रहे हमारी साइट FILMYDRIP.COM पर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment