My Dear Donga Review In Hindi:प्यार दोस्ती और चोर, क्यों बॉयफ्रंड को छोड़,चोर को दिल दे बैठती है सुजाता

My Dear Donga Review In Hindi

तेलुगू लैंग्वेज की एक फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 19 अप्रैल 2024 को की गई थी।कैम मनोरंजन द्वारा बनाई गई यह एक बेहतरीन फिल्म है।

जिसे अब हिंदी डब में रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरी हुई है जो इस फिल्म को बहुत ही इंटरेस्टिंग बनाती है।फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।

इस तेलुगू फिल्म के निर्देशक हैं बी. एस. सर्वज्ञ कुमार और फिल्म की कहानी लिखी है शालिनी कोंडेपुडी ने। फिल्म में आपको 6 मुख्य कलाकार नजर आएंगे जिनकी भूमिकाएं निखिल गाजुला, अभिनव गौतम, बंशीधर गौड़, शालिनी कोंडेपुडी, शशांक मंदूरी, दिव्या श्रीपद आदि बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 12 मिनट,और इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5.8 स्टार की रेटिंग मिली है। कैसी है इस फिल्म की स्टोरी क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत सुजाता नाम की लड़की से होती है जो एक डेटिंग एप पर कॉपीराइट की तरह काम कर रही होती है जिसके दौरान उसका अफेयर एक ऐसे लड़के के साथ शुरू हो जाता है जो प्रोफेशन से डॉक्टर है लेकिन सुजाता के साथ उसका रिलेशनशिप बहुत ज्यादा लॉयल नहीं है,

सुजाता को अक्सर यह फील होता है कि उसका डॉक्टर बॉयफ्रेंड उसे अनदेखा करता है। न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड को लेकर उसके दिल में ऐसी बातें होती हैं बल्कि और जो भी उसके फ्रेंड सर्कल में या फिर उसके करीबी लोग हैं उन सबके साथ सुजाता को यही फील होता है कि सब लोग उसे अनदेखा करते हैं उसे इग्नोर करते हैं।

आगे कहानी में आपको देखने को मिलेगा की अपने डॉक्टर बॉयफ्रेंड को लेकर सुजाता को कुछ ऐसे राज पता चलते हैं जिनकी वजह से वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप कर देती है और वापस अपने घर चली जाती है। लेकिन यह ब्रेकअप कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स लाएंगे जिन्हें देखकर आप पूरी तरह से शॉक्ड रह जाएंगे।

एक दिन सुजाता के घर में एक चोर आ जाता है और तब सुजाता खुद को बहुत ज्यादा अकेला और डरा हुआ पाती है, तभी सुजाता के दिल में एक ख्याल आता है कि चोर भी तो आखिर इंसान ही होते हैं उनकी सोच को भी बदला जा सकता है, उनके दिल में भी प्यार पैदा किया जा सकता है।

आगे क्या होगा क्या सुजाता चोर के माइंड सेटअप को बदल पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा,वैसे तो यह एक तेलुगू फिल्म है लेकिन इसे हिंदी डब वर्जन में रिलीज कर दिया गया है जो आपको आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी जिसका हिंदी टाइटल “प्यार दोस्ती और चोर” है।

एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी कहानी और कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनिक है। एक लड़की की कहानी जिसको उसके बॉयफ्रेंड और लगभग सभी फ्रेंड सर्कल्स के द्वारा इग्नोर किया जाता है, एक लड़की जो खुद को बहुत ही लाचार समझती है, जब उसी लड़की को चोर से प्यार हो जाएगा तो आप समझ सकते हैं कि यह कहानी आपको कितना ज्यादा एंटरटेन करेगी।

निष्कर्ष : अगर आप एंटरटेनमेंट से भरी हुई एक यूनिक लव स्टोरी का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है जिसे आप आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म के सभी कैरेक्टर इंगेजिंग है और कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Aindham Vedham review:ख़ज़ाने की खोज और पांचवे वेद की गुत्थी में उलझी वेब सिरीज में जानिए क्या है खास।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment