हेरा फेरी से भरा हुआ यह के-ड्रामा जिसमे की गई ‘चोर के घर में चोरी’

Moonshine Korean drama review in hindi

Moonshine Korean drama review in hindi:नेटफ्लिक्स पर आ गया है एक और के ड्रामा (कोरियन ड्रामा) ‘मून शाइन’ जो की हिंदी में भी उपलब्ध है अगर आप हिस्टॉरिकल ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो यह सीरीज सिर्फ आपके लिए है

इसमें आपको एक ऐसे कोरियन दौर से रूबरू कराया जाएगा जो कि पुराने समय का है जिसमें राजा का एक राज्य और उसकी प्रजा जैसे तथ्यों को मिलाकर या वेब सीरीज बनाई गई है । सीरीज में आपको टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिसके लिए आपको अपना काफी समय देना होगा।

कहानी- इसकी स्टोरीलाइन की बात करें तो यह पुराने दौर से गुजरती हैं जिसमे कोरिया के एक राजा के राज्य में वहा के शासक शराब पर पूरी तरह से बैन लगा देते है जिसके कारण व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है

और इस कारोबार से जुड़े हुए सभी लोगो का धंधा चौपट हो जाता है। इसी शहर (हनियंग) सिटी में एक लड़का जिसका नाम ‘नामियन’ होता है वह अपना शहर छोड़कर आता है और अच्छा योद्धा होने के कारण उसे राजा के सेवक के रूप में नौकरी मिल जाती है

और उसे ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए अप्वॉइंट किया जाता है जो लोग अवैध तरीके से अभी भी शराब को बेच रहे होते हैं यहीं दूसरी तरफ एक लड़की (कांगडू) की कहानी को दिखाया जाता है इसके माता-पिता पर काफी कर्ज है हालाकि इसके पिता पुराने समय में शराब की दुकान चलाते थे

लेकिन उम्र बढ़ जाने के कारण घर पर ही रहते हैं लेकिन अपनी बेटी को शराब बनाने का सिक्रेट फार्मूला सिखा देते है जिससे या लड़की शराब का कारोबार चोरी छिपे करके अपना उधार चुकता करने की कोशिश में लग जाती है

लेकिन शराब बंदी के चलते उस लडकी का भी बिजनेस ठप हो जाता है। जिससे वह चोरी छुपे अपनी दुकान चलाती है वही दूसरी तरफ राजा के आदमी हर शहर में नजर रखते हैं जिससे कोई भी शराब न बेच सके।

लेकिन कहानी तब एक नया मोड़ ले लेती है जब हानियग किराए पर एक घर लेता है और वह घर कांगडु का होता है कैसे ये दोनो एक साथ एक ही घर में रह कर एक दूसरे से बचते है यह सब देखने में आपको बहुत मजा आने वाला है

इसी के साथ इस ड्रामे में एक लव एंगल भी डाला गया है कैसे वह लड़की सबसे बचती हुई अपने बिजनेस को चला पाती है या नहीं और उसे किस-किस मुसीबत का सामना करना पड़ता है यह सब जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी होगी जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट- इसकी सिनेमैटोग्राफी के बारे में बात करें तो यह अच्छी है खासकर इस सीरीज का एक सीन जब इसके लीड रोल हीरो हीरोइन पहली बार मिलते हैं। सीरीज में कैमरा एंगल्स का भी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है जिससे हर सीन की डेप्थ तक बहुत जाते हैं।

खामियां- यह वेब सीरीज काफी लंबी है जिसके कारण आप इसे देखते समय बोरियत महसूस करते हैं।इस सीरीज के कॉन्सेप्ट की बात करें तो यह काफी ओल्ड मॉडल है जिसे देखने में आप बिल्कुल भी नयापन फील नहीं कर पाते हैं। इसकी हिंदी डबिंग की बात करें तो इसे जियो सिनेमा द्वारा और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आप गेम आफ थ्रोंस और हॉबिट जैसी लंबी वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो आप इसे देख सकते हैं। सीरीज में लोकेशंस को अच्छे से दिखाया गया है जो की देखने में काफी खूबसूरत लगती है इसमें कोई भी एडल्ट सीन नहीं है इसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरियन ड्रामा अपनी पीरियड लव स्टोरी के कारण भी काफी मशहूर होते हैं तो वह सभी इस सीरीज में भी देखने को मिलता है।

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”

तो ये वजह है ..अगर सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने से मना करते है ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts