क्या आपको किसी से प्यार है तो देखे ये कोरियन फिल्म

Daki And Cocky Prince K Drama Hindi Review

Daki And Cocky Prince K Drama Hindi Review:दोस्तों Daki And Cocky Prince नाम का एक कोरियन ड्रामा जिसको साल 2021 में रिलीज किया गया था और इस सीरीज की कहानी को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।

इस सीरीज की कहानी में आपको एक खूबसूरत जोड़ा दिखाया गया है जिसके बीच खूब सारे रोमांस के साथ साथ आपको खूब सारी कॉमेडी दिखाने की भी कोशिश की गयी है।कुल मिलकर एक बेहतरीन के ड्रामा है जिसे एक बार तो आपको देखना ही चाहिए अगर आप रोम कोम शैली के दीवाने है और इस जोनर की फ़िल्में देखना पसंद है।

सीरीज की कास्ट टीम


कलाकार – नॉ युल, पार्क ग्यु यंग, किम मिन जै, ऐओं वू, हवांग बो – रा, हवांग ही, वू ही – जिन, सॉन्ग जी वोन, स्यो जंग ऐओं, जै वू ली

डायरेक्टर – ली जंग स्योब

क्या है इस कोरियन सीरीज की कहानी?


इस सीरीज की कहानी आपको एक ऐसे जोड़े से मिलाती है जिनमें से एक बगैर पढ़ा लिखा लड़का है लेकिन बाहरी दुनिया का ढेर सारा एक्सपीरियंस होल्डर। जो अब एक रेस्टोरेंट का मैनेजिंग डायरेक्टर है साथ ही एक रिच फैमिली का हिस्सा है।जिसकी वजह से उसका एक साइड बिजनेस होता है लोगों को पैसा क़र्ज़ पर देना जिसके बदले में इंट्रेस्ट के साथ दिया हुआ पैसा भी वापस लेता है।

कहानी के इस हीरो से कर्ज लेने वालों में एक आर्ट गैलरी का मालिक भी होता है जो क़र्ज़ लेने के बाद मर जाता है पैसे वापस करने से पहले ही। अब जब ये लड़का उस आर्ट गेलरी में जाता है जिसे अब उस मरे हुए व्यक्ति की बेटी चला रही है तो इस लडके की मुलाक़ात उस खूबसूरत लड़की से होती है जो बहुत ही टैलेंटेड भी है। और यहीं से शुरू होती है इन दोनों के बीच की अट्रैक्शन भरी प्रेम कहानी।

Untitled 2

pic credit instagram

लेकिन डाकि नाम की इस लड़की की गैलरी अब पूरी तरह से बंद होने की कगार पर है क्यूंकि इसका मालिक बैंकरप्ट है पर डाकि हार नहीं मानती है सब कुछ मैनेज करते हुए सारे क़र्ज़ अदा करने के बाद एक बार फिरसे अपनी इस गैलरी को शुरू करती है। इस पूरी कहानी को आपके सामने बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में प्रेजेंट किया गया है जिसकी वजह से इस सीरीज को बेस्ट शो का ख़िताब भी मिला है।

इस शो की imdb रेटिंग की बात करें तो 8. की रेटिंग इस शो को मिली हुई है जो एक अच्छी रेटिंग है और इस शो को बेस्ट शो में शामिल होने की प्रमाणिकता भी देती है।

ये भी पढ़े

पंचायत सीजन 4 के साथ होगी सीजन 5 की भी शूटिंग मेकर्स ने आगामी सीजन के लिए कस ली है कमर

कितने एपिसोड है इस शो के?


इस शो को आप तभी देखें अगर आपको रोमांस से भरे हुए कॉमेडी शो में इंट्रेस्ट है। शो में आपको खूब सारे रोमांटिक सीन्स कॉमेडी के साथ दिखाए गए है किस प्रकार हीरो हीरोइन की हेल्प करता है और फिरसे उसकी गैलरी को स्टार्ट करने में सपोर्ट करता है। इस पूरी कहानी को पूरा करने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम है 30-40 मिनट।

फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से खुद से रिलेट करने वाली है अगर आप इस टाइप के शो देखना पसंद करते है तो इसके हर एक करैक्टर से आप खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे।शो का हर एक करैक्टर बहुत ही खूबसूरती के साथ रिप्रेजेंट किया गया है सारे करैक्टर बहुत अच्छे से डेवलप होते हुए दीखते है। शो का म्यूजिक बेस्ट है कहानी के रोमांटिक इफ़ेक्ट में जान डालने का काम शो के म्यूजिक का है।

कहाँ देख सकते है इस शो को हिंदी में?


एक बार आपको इस शो को ज़रूर देखना चाहिए, ये शो आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जायेगा। साल 2021 में रिलीज हुए इस कोरियन शो को इंडिया मे हिंदी में रिलीज  कर  दिया  गया है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment