Monkey Man Movie REVIEW HINDI:मंकी मैन को इंडिया में बैन कर दिया गया है क्युके इस फिल्म में देवी देवताओ का मज़ाक बनाते हुए दिखाया गया है यही वजह है के इस फिल्म को अब “OTT” पर रिलीज़ कर दिया गया है वो भी सिर्फ इंग्लिश में मंकी मैंन एक रिवेंज एक्शन थिरलर फिल्म है।
ये फिल्म में अगर देवी देवताओ का मज़ाक न बना कर उनसे इंस्प्रेशन लेकर फिल्म बनाते है तो मै इस बात की गारंटी लेता हूँ के ये फिल्म भारत में सक्सेस फुल होती जैसे के हमारे साउथ फिल्म इंडस्ट्री वाले करते है। ये देव पटेल की ज़बरदस्त फिल्म है देव पटेल वही है जो की Slumdog Millionaire में मेन किरदार में दिखाए गए थे
इस फिल्म में भी इन्होने एक्टिंग बहुत शानदार की है इस फिल्म की शूटिंग इंडिया में हुई है पर फिल्म देख कर ऐसा लगता है के ये हॉलीवुड की फिल्म हो। फिल्म की ब्रूटल सिनेमाटोग्राफी की गयी है फिल्म की आखिर के तीस से चालीस मिनट आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है वो भी ज़बरदस्त वाला एक्शन।
फिल्म की कलर कोडिंग के साथ ही इसका बीजीएम भी काफी इम्प्रेसिव है स्क्रीन प्ले स्टोरी एक्शन डायरेक्शन सब कुछ देव पटेल ने खुद से किया है एक बात तो क्लियर है के इस बन्दे में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है।
अगर देव पटेल की फिल्म में देवी देवताओ का मज़ाक न बनाया गया होता तो ये फिल्म इंडिया में बहुत चलती क्युकी पूरी फिल्म बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाई गयी है अगर आप को एक्शन फिल्म देखना अच्छी लगती है तब ये फिल्म आपके लिए ही बनाई गयी है।
Deadpool & Wolverine Trailer review hindi