Deadpool & Wolverine Trailer review:Deadpool & Wolverine Trailer रिलीज़ कर दिया गया है और ये एक दम परफेक्ट ट्रेलर है किसी भी तरह की कोई भी कमी हमें इसके ट्रेलर में देखने को नहीं मिल रही है,26 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज़ किया जाना है ये फिल्म मार्वल फिल्म के लिए लाइफ चेंजिंग फिल्म बन सकती है अगर फिल्म अच्छे से बनाई गयी होगी तो।
इस फिल्म में भी मल्टीवर्स को डाला गया है जिसे देख कर एक बात तो अच्छी है के इस फिल्म से हम इंजॉय करने वाले है।
कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर से पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ था। उस टीजर को देख कर एक अंदाज़ा तो लग गया था के डेडपूल को टीवीए वाले अपने साथ ले जाने वाले है।
इसके बात उनको एक मिशन को पूरा करना होगा वॉल्वरिन के साथ में। इस फिल्म में हमें डॉक्टर स्ट्रेंज वोंग एंशियंट वन का कैमियो होता हुआ दिखाई देगा।
अगर इनका कैमियो दिखाया जाता है तो यकीन जानिए फिल्म देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है।
फिल्म में दोनों किरदारों को एक दूसरे से लड़ता हुआ दिखाया जाने वाला है हलाकि बाद में इन दोनों की दोस्ती हो जाती है और साथ मिलकर मिशन को भी कम्प्लीट करते है। विलन के किरदार में हमें कैसेडरा नोवा दिखाई देने वाली है। मार्वल का हमेशा से ये रहा है के जैसा ट्रेलर में दिखाया जाता है वैसा फिल्म में होता नहीं है उससे कुछ अलग ही हमें फिल्म में देखने को मिलता है। इसके ट्रेलर में हमें अंट मैन का एक बहुत बड़ा हेलमेट दिखाया गया है।
फिल्म में हमे एक दम कड़क एक्शन देखने को मिलने वाला है वूल्वरिन की बॉडी को भी बहुत बढ़िया तरह से पर्जेट किया गया है। ये फिल्म 26 जुलाई को हिंदी में आपके नज़दीकी सिनेमा घरो में देखने को मिल जाएगी।
Ajay Devgan and Anil Kapoor Collaboration