money heist berlin season 2

money heist berlin season 2

सैंडमैन सीजन २-इसकी शूटिंग पहले ही स्टार्ट कर दी गई थी पर फिर भी इस सीरीज का सेकंड सीजन लाने में देरी की जा रही है लोगो के मन में ये विचार है के आखिर देरी किस वजह से हो रही है तो हम आपको बताना चाहते है के इसकी स्टोरी को थोड़ा और बढ़ाया गया है।

स्टोरी को इतना लम्बा कर दिया गया है के अब इस सीजन को दो पार्ट में लाने का प्लान किया जा रहा है। यही वजह है के 2024 पूरा का पूरा साल इसकी शूटिंग में ही जाने वाला है अब ये फिल्म हमें अगले साल 2025 में ही देखने को मिलेगी। तो अगर आप इस सीरीज के फैन है तब आपको इसका इंतज़ार आने वाले साल के जुलाई से अगस्त तक करना पड़ सकता है।

वन पीस सीजन २ –वन पीस का सीजन २ की अगर बात करे तो इस सीरीज ने आते ही हर देश में अपनी एक अलग पहचान बना कर धमाल मचा दिया था। यही वजह रही है के इसकी पपोलैरटी को देख कर नेटफिलिक्स ने इसे जल्दी लाने की बात कही है। इस सीरीज का प्री प्रोडक्शन वर्क अपने फ़ाइनल चरण में पहुंच चुका है। इसी साल ये फिल्म बन कर तैयार हो जाएगी हो सकता है के साल के अंत तक इस फिल्म को नेटफिलिक्स रिलीज़ भी कर दें।

बर्लिंन सीजन २ –बर्लिंग सीजन २ को भी दर्शको का बेहद प्यार मिला था इस सीरीज का सेकंड सीजन अपने प्री प्रोडक्शन के फेज़ में है। इस सीरीज के मेकर इसके लिए एक अच्छी स्टोरी तैयार कर रहे है इस सीरीज की शूटिंग साल के अंत में हमें देखने को मिल सकती है क्यों के अभी तो इस सीरीज की स्टोरी पर ही काम किया जा रहा है मेकर इस बार पहले से और ज़ादा इंटरेस्टिंग स्टोरी लाने जा रहे है। ये शो को आप 2026 से पहले नहीं देख पाएंगे।

money heist berlin season 2


इस की स्टोरी पर कुछ अपडेट निकल कर आरही है बताया जा रहा है के कुछ पुराने किरदार मनी हाइस्ट के आपको इस सीरीज में देखने को मिल जायेगे प्रोफेसर दोबारा से देखने को नहीं मिलने वाले है। इस बात को तो पहले ही क्लियर कर दिया गया है। खबरों की माने तो प्रोफ़ेसर पर एक अलग शो निकाला जा सकता है पर इस फिल्म में प्रोफ़ेसर का कैमियो हमें देखने को नहीं मिलने वाला सभी लोग बर्लिंन सीजन २ के लिए एक्साइटेड है।

Baby John release has postponed,थेरी जैसी एक और फिल्म के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार , बेबी जॉन की रिलीज जून तक हो गई पोस्टपोन


Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment