“आज की ताजा खबर” बोलते हुए जावेद जाफरी द्वारा अपनी वेब सीरीज को टीज करने वाला डायलॉग शुरू होता है यह ट्रेलर।
जो कि एमएक्स प्लेयर की आने वाली नई वेब सीरीज ‘मोहरे’ का है, जिसे 6 दिसंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया जाएगा। इसका टीजर आज, 4 दिसंबर को 12 बजे यूट्यूब पर लाइव कर दिया गया है।
जैसा कि आप जानते हैं, अब अमेजन और एमएक्स प्लेयर मर्ज हो चुके हैं, यानी कि एक साथ मिल गए हैं, जिससे एमएक्स प्लेयर पर आने वाली सभी वेब सीरीज को काफी लोकप्रियता मिलेगी।
क्योंकि इससे पहले, भले ही एमएक्स प्लेयर खूब सारी नई-नई वेब सीरीज हर महीने लाता रहता था, लेकिन कम बजट के चलते वह अपने शोज का अच्छे से प्रमोशन नहीं कर पाता था।
लेकिन अब एमएक्स प्लेयर की यह प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है, क्योंकि अब इन्होंने अमेजन के साथ पार्टनरशिप कर ली है। आइए जानते हैं एमएक्स प्लेयर पर आने वाली नई वेब सीरीज मोहरे के बारे में।
क्या है शो में खास
इसके ट्रेलर में जावेद जाफरी के साथ-साथ नीरज काबी भी नजर आ रहे हैं। बात करें जावेद जाफरी की, तो बीते दिनों जियोहॉटस्टार पर आई यूट्यूबर भुवन बाम स्टारर वेब सीरीज ताजा खबर में एक मुख्य किरदार में नजर आए थे।
वहीं दूसरी तरफ, नीरज काबी भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और इंटेंस लुक के लिए काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं, जिन्हें आपने इससे पहले तलवार फिल्म में रमेश टंडन का रोल निभाते हुए देखा होगा।
साथ ही, वेब सीरीज में पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे, जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी वेब सीरीज की हैं, जिनमें साल 2020 में आई ‘योर ऑनर’ और साल 2023 में आई फिल्म ‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ शामिल है।
क्या है वेब सीरीज मोहरे की कहानी
वेब सीरीज का ट्रेलर देखने पर कुछ हद तक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें जावेद जाफरी एक बड़े अंडरवर्ल्ड गैंग से जुड़े हुए और उसके मुखिया के रूप में नजर आ रहे हैं।
जिनके दुश्मन स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स में मौजूद नीरज काबी और उनकी टीम है, जो कि शहर से अंडरवर्ल्ड का नाम और निशान मिटाना चाहते हैं।
हिट और फ्लॉप प्रिडिक्शन
वेब सीरीज मोहरे के ट्रेलर को देखकर हमारे अनुसार यह अंदाजा लग रहा है कि इस शो की कहानी काफी प्रिडिक्टेबल है, जिसमें किसी भी तरह का नयापन नजर नहीं आ रहा।
वही 90 के दशक की फिल्मों की तरह इसमें एक विलन है, जिसके अवैध धंधों के पीछे पुलिस फोर्स पड़ी है, जिसमें थोड़ा ड्रामा, बहुत सारा एक्शन और कुछ मैजिकल डायलॉग्स को डालकर यह सीरीज परोसी हुई नजर आ रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
पुष्पा 2: इस टाइम पुष्पा 2 द रूल का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।