रामायण फिल्म में शिव का रोल निभाएगा,ये दिग्गज चेहरा।

Published: Fri May, 2025 9:58 PM IST
Ramayan Movie Shiv Ji rool

Follow Us On

बॉलीवुड की मेगा बजट “फिल्म रामायण” की चर्चाएं वैसे तो काफी समय से सुनने को मिलती रही हैं। पर अब जो जानकारी Ramayan फिल्म से जुड़ी हुई निकलकर सामने आ रही है,वह काफी दमदार है। निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली नई फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर दी गई है।

जिसके साथ ही साथ फिल्म से जुड़ा हुआ एक और बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है,जोकी रामायण में भगवान शिव के किरदार को लेकर है। कौन निभाएगा फिल्म में शिव जी का किरदार आइए जानते हैं।

मोहित रैना नजर आएंगे Movie Ramayan में:

वैसे तो बीते दिनों आने वाली नई फिल्म रामायण से जुड़े हुए कई कलाकारों के नाम निकलकर सामने आए थे,पर इस नए अपडेट के अनुसार Mohit Raina फिल्म रामायण में शिव जी के किरदार में नजर आएंगे जो कि इससे पहले भी टीवी पर शिवजी की भूमिका निभा चुके हैं,हालांकि फिलहाल फिल्म के मेकर्स द्वारा मोहित रैना को यह रोल ऑफर किया गया है,अब वह इसे करने के लिए राजी होंगे या नहीं या तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Ramayan Movie 2026

डायरेक्शन के मास्टर नितेश तिवारी:

यह पहली बार नहीं है जब नितेश तिवारी द्वारा किसी बड़ी फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा हो। क्योंकि इससे पहले भी डायरेक्टर Nitesh Tiwari द्वारा दंगल,छिछोरे,भूतनाथ रिटर्न और बरेली की बर्फी जैसी बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया जा चुका है और यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर पाई हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की नितेश का जादू रामायण फिल्म में चल सकेगा या नहीं,जोकी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

Ramayan Movie Release डेट:

साल 2026 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से रामायण एक होगी जिसमें कई बड़े दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें, रणबीर कपूर, सनी देओल,रकुल प्रीत सिंह,सई पल्लवी,यश, जहांगीर खान और अमिताभ बच्चन जैसे और भी अन्य कई बड़े सितारे रामायण में नजर आएंगे।

जिसे एक नए ढंग से सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा क्योंकि पहले रामायण के फर्स्ट पार्ट को 2026 में दिवाली के आसपास रिलीज किया जाएगा। तो वहीं फिल्म रामायण के दूसरे पार्ट को 2027 में दिवाली के मौके पर देखा जा सकेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Lost In Star Light Review: नान यंग का माँ को ढूंढने का सपना होगा सच या नहीं

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts