Lost In Star Light Review: कोरियन लैंग्वेज में बनी एक ऐसी फिल्म जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था अब जाकर दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन लैंग्वेज में बनी पहली एनिमेटेड फिल्म 30 मई 2025 को रिलीज कर दी गई है।
यह एनिमेटेड फिल्म आपको कॉमेडी ड्रामा रोमांस साइंस फिक्शन के साथ साथ फील गुड का अच्छा एक्सपीरियंस देगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है “हान जी वोन” ने और कहानी लिखी है कांग हयून जू और हान जी वोन ने। हान जी वोन कोरिया इंडस्ट्री के वह बेहतरीन डायरेक्टर हैं जिन्हें द समर और द सी ऑन द डे व्हेन द मैजिक रिटर्न जैसी बेहतरीन एनिमेटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है।

PIC CREDIT: IMDB
लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म रिलीज कर दी गयी है जिसका टोटल रनिंग टाइम एक घंटा 36 मिनट का है। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी कोरिया सबटाइटल में भी अवेलेबल है।आईए जानते हैं कैसी है इस कोरियन फिल्म की कहानी।
लॉस्ट इन स्टार लाइट स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत नान यंग नाम के कैरेक्टर के साथ होती है जिसकी मां एक अंतरिक्ष यात्री होती है और वह मंगल ग्रह पर जांच के लिए गई होती है। कोई गड़बड़ी हो जाने के कारण नान यंग की मां पृथ्वी पर वापस लौट कर नहीं आती है।
नान यंग के दिल में हमेशा एक उम्मीद होती है कि वह मंगल ग्रह पर जाएगी और अपनी मां को ढूंढेंगी लेकिन उसे कोई भी ऐसा बहाना नहीं मिलता है कि वह मंगल ग्रह पर जा सके। मां को ढूंढने का उसका सपना उस वक्त सच होता है जब मंगल ग्रह की जांच परियोजना के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के ग्रुप में उसका नाम भी शामिल होता है।

PIC CREDIT: IMDB
मंगल ग्रह पर जाने से पहले उसकी मुलाकात जै नाम के एक संगीतकार से होती है जो उसके जीवन आपको पूरी तरह से बदल देता है। क्या नान यंग अपनी माँ को ढूंढने में कामयाब हो पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस एनीमेटेड फिल्म को देखना होगा।
एनिमेटेड फिल्म में अपनी वॉइस ओवर देने वाले कलाकार:
इस एनिमेटेड फिल्म में किम ताए री ने मुख्य कलाकार नान यंग की वॉइस दी है वहीं जस्टिन एच मिन और हांग क्योंग जैसे कलाकारों की आवाज़ सुनने को मिलेगी जो इस एनीमेशन को जीवंत बनाते है।
कैसी है ये फिल्म?
एनिमेशन के साथ बनी ये कोरियन फिल्म फिल्म उन लोगों के लिए बनी है जिन्हें इमोशन से भरपूर रोमांटिक फिल्में देखने में इंटरेस्ट है। एक तरफ आपको मैं डिलीट कैरेक्टर के बीच की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ मां बेटी के बीच का प्यार भरा रिश्ता भी देखने को मिलेगा।
— FilmyDrip (@filmydrip) May 30, 2025
एनिमेशन के साथ जिस तरह इस कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है यह एक यूनिक फिल्म बनकर तैयार होती है। जिस तरह आंतरिक्ष के सीन को दिखाया गया है रोमांस और इमोशंस से भरपूर इस फिल्म का साइंस फिक्शन जोनर भी देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष:
कोरियन कंटेंट के दीवानों के लिए एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग की जाती है।
READ MORE
A Widows Game Review: एक पत्नी जो खुद कराती है अपने पति का मर्डर, वजह जान उड़ जायेंगे होश
Better Sisters Review hindi: दो बहनो की क्राइम मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर कहानी