Mitronpolitan tvf web series trailer breakdown in hindi:पंचायत जैसी सुपरहिट वेब सीरीज लाने के बाद ‘टीवीएफ पिक्चर्स’ फिर से लौट रहे हैं अपने शो ‘मित्रों पॉलिटन’ के साथ जिसमें आपको सभी जाने-माने हास्य कलाकार देखने को मिलेंगे।
जिनमें जसमीत सिंह भाटिया उर्फ जस्सी,बद्री छावां, विश्वजीत प्रताप सिंह, केविन, साधिका स्याल, शिवांगी नेगी, प्रवीण कुमार शामिल हैं। शो मित्रो पोलीटन का पहला ट्रेलर आज 4 जनवरी 2025 में रिलीज कर दिया गया है। जिसमें इस बार टीवीएफ कुछ अलग कांसेप्ट को लेकर आया है।कब आएगा यह शो आईये जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
PIC CREDIT telegraphindia
क्या होगा मित्रो पोलीटन का नया कांसेप्ट-
टीवीएफ की इस नई सीरीज में कुछ रूममेट्स को लेकर कहानी बुनी गई है। जिनमें भारत के अलग-अलग शहरों के लोगों के साथ-साथ बिहार के एक छोटे से गांव में रहने वाला लड़का भी शामिल है, और जब गांव का लड़का शहर की चमक दमक और लोगों के रहन-सहन को देखता है,तब कहानी में खूब सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलता है।
जिसे पूरी तरह से यूथ सेंट्रिक बनाने की कोशिश की गई है जिससे नई उम्र के लोगों को इस शो की ओर आकर्षित किया जा सके।
कितने एपिसोड हो सकते हैं रिलीज़-
टीवीएफ अपने शोज़ के सभी एपिसोड एक साथ लेकर कभी नहीं आता है। जिसे देखते हुए इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि शुरुआत में इसके कुछ एपिसोड को रिलीज किया जाएगा,और आगे के पार्ट्स को हर आने वाले हफ्ते के साथ।
शुद्ध पारिवारिक शोज़-
टीवीएफ प्रोडक्शन हाउस अपने फैमिली फ्रेंडली शोज़ के लिए जाना जाता है जिनमें किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी के बिना ही हंसी के फुव्वारे देखने को मिलते हैं।
साल 2015 में इस प्रोडक्शन हाउस ने अपना पहला शो रिलीज किया था जिसका नाम ‘द वायरल फीवर’ था, इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक नए-नए शोज़ यूट्यूब पर रिलीज किए और साथ ही खुद के ओटीटी प्लेटफॉर्म टीवीएफ प्ले को भी लॉन्च किया। अब देखना यह है कि इनका आने वाला यह शो दर्शकों को कितना लुभा पाता है।
READ MORE
Sangee:अगर आपके दोस्त भी उधार मांगते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।
जानिये कैसे यह शो आपके बिजनेस स्किल्स को और आगे ले जा सकता है