When the stars gossip:मस्ट वॉच शो एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की प्रेम कहानी का आसमानी सफर देखने कै लिए

When the stars gossip review

When the stars gossip review:मस्ट वॉच शो एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की प्रेम कहानी का आसमानी सफर देखने कै लिएसाउथ कोरिया का एक मोस्ट अवेटेड शो व्हेन द स्टार्स गॉसिप, जिसका अनाउंसमेंट 2022 में कर दिया गया था और अब जाकर पूरे 2 सालों के बाद 4 जनवरी 2025 को यह शो रिलीज किया गया है। शो की कहानी साइंस फिक्शन कॉमेडी से भरपूर है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

आईए जानते हैं इस कहानी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें कैसी है इस शो की कहानी, कब और कहां देखने को मिलेगी यह सीरीज क्या यह कोरियाई शो आपको हिंदी डब में देखने को मिलेगा और अगर मिलेगा तो किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

When the stars gossip review

PIC CREDIT INSTAGRAM

व्हेन द स्टार्स गॉसिप स्टोरी-

बात करें अगर एडवेंचर और साइंस फिक्शन से भरपूर इस शो की कहानी की तो इसमें आपको एक ऐसे कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें से लड़की एक टूरिस्ट है जो स्पेस स्टेशन घूमने के लिए आई होती है लेकिन उसी स्पेस स्टेशन पर मौजूद एक एस्ट्रोनॉट के साथ इस टूरिस्ट लड़की की करीबियां बढ़ती जाती है और खट्टी मीठी नोक झोक एक प्यार भरे रिश्ते में बदल जाती है।

क्यों और कैसे इनकी कहानी प्यार में बदल जाती है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। एक एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की कहानी कि अंजाम तक पहुंचेगी सो में बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है।

व्हेन द स्टार्स गॉसिप टोटल एपिसोड-

इस कोरिया शॉप की पूरी स्टोरी जानने के लिए आपको सीजन 1 में टोटल 16 एपिसोड देखना होंगे जिसके पहले दो एपिसोड 4 और 5 जनवरी 2025 को रिलीज कियाे जा रहे हैं। बाकी के 14 एपिसोड वीकली बेस पर रिलीज किए जाएंगे।अभी तक जो भी इनफार्मेशन सामने आएंगे उसके अकॉर्डिंग शो का लास्ट, 16वां एपिसोड 22 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा।

SD

PIC CREDIT INSTAGRAM

व्हेन द स्टार्स गॉसिप रिलीजिंग प्लेटफार्म-

व्हेन द स्टार्स गॉसिप नाम की यह सीरीज इस साल की मोस्ट अवेटेड कोरियन ड्रामा सीरीज है जिसका इंतजार पिछले 2 सालों से किया जा रहा था।

इसके अनाउंसमेंट के बाद जैसे इसे ठंडे बस्ती में डाल दिया गया हो। शो से जुड़ी कोई भी इनफॉरमेशन सामने नहीं आ रही थी लेकिन 2 महीने पहले इसके रिलीज कंफर्मेशन आई थी जिसमें यह भी कंफर्म कर दिया गया था कि, व्हेन द स्टार्स गॉसिप सीरीज को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

क्यों देखेंगे शो?

अगर आप एक पावर पैक धमाका की तलाश में है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिले तो यह शो आपके लिए है एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं।

शो में आपको कॉमेडी, रोमांस, साइंस फिक्शन एंगल सब कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा शो में लिए गए कोरियन कलाकार भी शो को देखने की एक वजह हो सकते हैं जिसमें मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे ली मिन हो और कॉन्ग ह्यो जिन जैसे बेस्ट कोरियन कलाकार शामिल है।

व्हेन द स्टार्स गॉसिप का हिंदी में देखने को मिलेगा?

अगर आपको इस कोरियन शो को हिंदी में देखने का इंतजार है तो आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा। यह शो अभी तो हिंदी डब में रिलीज नहीं किया गया है लेकिन कुछ समय के बाद काफी उम्मीदें हैं कि इसे हिंदी डब में रिलीज किया जाएगा क्योंकि यह एक बड़े बजट का शो है

जिसे नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है और वीकली बेसिस पर तो आगे जब इसके कई एपिसोड रिलीज हो जाएंगे तब इसे हिंदी डब में रिलीज किया जा सकता है। अभी आप इंग्लिश सबटाइटल के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक अच्छा शो देखना है जिसमें आपके एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिले तो यह शो आपके लिए है जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Squid Game Season 2:क्रिप्टो और मीम टोकन को कैसे पॉपुलर बना दिया स्क्विड गेम ने।

कब होगा रिलीज स्क्विड गेम सीजन 3 और क्या नया देखने को मिलेगा इस बार

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment