Mitron Politan Tvf Review:कॉमेडी, इमोशन और एम्बिशन वाला गुल्लक और पंचायत जैसा शो , यू ट्यूब पर बिलकुल फ्रीसाल 2024 में tvf ओरिजिनल शो गुल्लक सीजन 4,कोटा फैक्ट्री सीजन 3,पंचायत सीजन 3, सपने बनाम सब और वैरी पारिवारिक जैसे हिट शोज का डोज़ दर्शकों के लिए रिलीज़ हो चूका है। अब साल 2025 में tvf द वायरल फीवर का एक नया शो दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें आपको हसीं के ठहाकों के साथ एक इमोशनल कहानी भी देखने को मिलेगी।
Tvf के बेस्ट शो की लिस्ट में एक और शामिल हो चूका नाम जिसमें आपको कई दोस्तों की छोटे गाँव से आकर शहरों में स्ट्रगल करने की कहानी देखने को मिलेगी एक इंट्रेस्टिंग और कॉमेडी से भरपूर शो है।
आइये जानते है इस शो स जुडी सारी इनफार्मेशन क्या है ये शो, कहाँ देखने को मिलेगा, क्या है टीम कास्ट, कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी और क्या ये शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है।
This New Year, Get Ready for MitronPolitan – TVF’s New Weekly Show!
— The Viral Fever (@TheViralFever) January 4, 2025
Living in a metro city after college? That’s where the real chaos begins! Follow a group of 20-somethings trying to balance jobs, dates, rent, and weekend drama in a city that refuses to slow down.
Will this… pic.twitter.com/nc2R0o2DpI
मित्रों पोलिटन कहानी –
शो की कहानी की बात करें तो आपको मुख्यता रजत नाम के करैक्टर से जुडी कहानी देखने को मिलेगी जो एक छोटे शहर से निकलकर बड़े शहर आया है नई जॉब की तलाश में जहाँ उसका सामना नए दोस्तों और नए घर की नई चुनौतियों से होता है।
दरअसल रजत 21 के हो चुके है और अपनी लाइफ को सेटल करने की चाहत में शहर की यात्रा पर निकलते है कुछ कर दिखाने की उम्मीद लेकर लेकिन रजत जिस माहौल में पहुंचते हैं वह बहुत ही मस्ती भरा माहौल होता है जहां कई कई दोस्त एक साथ रह रहे होते हैं जिनकी प्रेम भाषा रोस्टिंग है।
तो क्या रजत अपने सपनों को पूरा करने मैं कामयाब होंगे या फिर अपने फ्लैट फेलो के साथ मस्ती भरे माहौल में बेपरवाह होकर रह जाएंगे इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
🚇Big City, Bigger Chaos! 🌟
— The Viral Fever (@TheViralFever) January 3, 2025
Life in a metro city isn’t easy, but it’s always entertaining! 🤩
Get ready for MitronPolitan – your weekly dose of laughs, struggles, and heartfelt moments. Are you ready to move in? 🚶♂️
Coming Soon on TVF!@TheViralFever @IKEAIndia @Chaayos… pic.twitter.com/iW72dG7BHB
मित्रों पॉलिटन फर्स्ट एपिसोड इनफॉरमेशन-
18 जनवरी 2025 को इस शो का पहला एपिसोड यूट्यूब के टीवीएस चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे। हर हफ्ते आपको एक एपिसोड देखने को मिलेगा। बात करें अगर एपिसोड के रनिंग टाइम की तो आपको और 23 से 24 मिनट का समय देना होगा।
मित्रों पोलिटन प्रोडक्शन क्वालिटी-
टीवीएफ ने कई बड़े-बड़े शो पहले बना रखे है जिन्हें दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है। इनके शोज़ की ये खासियत है कि भले ही प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ज्यादा है ना रखी जाए लेकिन इनके एक्टर्स के परफॉर्मेंस एकदम हाई क्वालिटी की होती है। कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतरीन किया जाता है
कि आप उन कैरेक्टर से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। रजत के कैरेक्टर को जिस तरह शो में दिखाया गया है, शो का प्लस पॉइंट है। बिहार के बीहड़ इलाके से निकलकर रजत का शहर अपने पुराने दोस्तों के पास पहुंचाना,जिस तरह की रजत की भाषा और बोलने का तरीका दिखाया गया है शो में कॉमेडी के साथ-साथ एक बहुत ही तगड़ा इमोशनल इफेक्ट भी डालता है।
फर्स्ट एपिसोड प्लस पॉइंट –
शो में चीज़ों का रिप्रेजेन्टेशन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। आप देखेंगे की इसके पहले एपिसोड ने आते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। नई पीढ़ी की मौज मस्ती को दिखाने के साथ साथ बीच बीच में वल्गेरिटी को छुपाने के लिए कुछ सीन्स को ब्लर भी किया गया है। शो की इंटेंशन नेगेटिविटी फैलाने की बिल्कुल भी नहीं है।
निष्कर्ष:
अगर आप एक ऐसे शो की तलाश में है जिसे देख कर आपको पैसा वसूल वाली फील आये तो इस टीवीएफ शो का पहला एपिसोड आप ज़रूर देखें जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट एक ही एपिसोड में एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे और आप इनके आगे आने वाले एपिसोड का इंतजार बेसबरी से करेंगे।
ये शो आपको यू ट्यूब के टीवीएफ द वायरल फीवर के चैनल पर बिलकुल फ्री में देखने को मिल जायेगा।
READ MORE
The Roshan Review:रितिक रोशन के हैं फैन, तो जरूर देखें उनके बाप दादा से जुड़ी यह कहानी