मिशन इंपॉसिबल–द फाइनल रेकनिंग: Ott रिलीज डेट।

Published: Thu May, 2025 1:36 PM IST

Follow Us On

साल 1996 से शुरू हुआ इंटरनेशनल सुपरस्टार टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इंपॉसिबल का सफर दर्शकों को आज भी एक्शन,एडवेंचर और थ्रिल भरपूर मात्रा में देता चला आ रहा है। अब तक मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी के 7 पार्ट्स रिलीज हो चुके थे और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए,मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी यानी “मिशन इंपॉसिबल–द फाइनल रेकनिंग”,

को इसी साल 17 मई 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। हालांकि अन्य देशों की बात करें तो फिल्म को भारत के अलावा अन्य देशों में 23 मई को थिएटर में रिलीज किया गया। मिशन इंपॉसिबल 8 को भारत में हिंदी भाषा के साथ साथ तमिल,तेलुगु और इंग्लिश में भी देखा जा सकता है। और अब दर्शकों को फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की हिंदी ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की खासियत:

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ वैसे तो मिशन इंपॉसिबल के अलावा भी इसी तरह की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं,हालांकि एक ऐसी चीज जो उनकी इस फिल्म को अलग बनाती है,वो है टॉम क्रूज़ द्वारा फिल्म में किया गया लाइव एक्शन।

Mission Impossible The Final Reckoning 2025

मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की किसी भी फिल्म में अब तक किसी भी एक्शन सीक्वेंस को करने के लिए टॉम क्रूज़ ने आज तक किसी बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया और ना ही आज तक इस फिल्म के किसी एक्शन सीन को फिल्माने के लिए वीएफएक्स का सहारा लिया।

मिशन इंपॉसिबल में दिखाया गया हर एक स्टंट खुद टॉम क्रूज़ द्वारा ही किया जाता है। यही इस फिल्म की शुरुआत से मुख्य यूएसपी रही है और ठीक ऐसा ही टॉम ने अपनी इस फिल्म “मिशन इंपॉसिबल:द फाइनल रेकनिंग” में भी किया है।

मिशन इंपॉसिबल:द फाइनल रेकनिंग ओटीटी रिलीज डेट:

क्योंकि यह फिल्म टॉम क्रूज़ की फ्रेंचाइजी मिशन इंपॉसिबल की आखिरी कड़ी है, जिस कारण फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी दिलचस्पी बनी हुई है। टॉम क्रूज़ को न सिर्फ अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद किया जाता है।

Mission Impossiblethe Final Reckoning

बात करें मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट की,तो “मिशन इंपॉसिबल 8” को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले सबसे पहले इसे वीओडी यानी वीडियो ऑन डिमांड सर्विस पर सब्सक्रिप्शन चार्जेस के साथ रिलीज किया जाएगा,जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।

हालांकि फिल्म की भाषा वीओडी पर सिर्फ इंग्लिश ही होगी। मिशन इंपॉसिबल 8 की भारतीय रिलीज की बात करें, तो इसे भारत में सबसे पहले बुकमायशो वीडियो ऑन डिमांड पर सब्सक्रिप्शन के साथ हिंदी, इंग्लिश,तमिल,तेलुगु भाषा में 15 से 20 अगस्त तक रिलीज किया जाएगा।

“मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट” की बात करें, तो इस फिल्म को भारत में हिंदी भाषा के साथ “नेटफ्लिक्स” पर अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिशन इंपॉसिबल 8 को पैरामाउंट प्लस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा।

मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट:

मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की इस आठवीं फिल्म के डायरेक्टर “क्रिस्टोफर मैकक्वेरी” और टॉम क्रूज़ द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है,कि मिशन इंपॉसिबल 8 इस फ्रेंचाइजी का आखिरी यानी फाइनल पार्ट होगा,और इसके बाद इस फ्रेंचाइजी की कोई भी अन्य नई फिल्म देखने को नहीं मिलेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhool Chook Maaf Day 6 Box Office Report,भूल चूक माफ़ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर से कही आगे निकली जाने इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts