कोरियन लैंग्वेज में बन रहा एक बहुत ही बेहतरीन शो जिसकी रिलीज़ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, मिस अंडरकवर बॉस नाम के इस अपकमिंग ड्रामा की कास्ट टीम से लेकर एक बड़ी कंफर्मेशन सामने आई है जिसमें कोरिया के बेस्ट कलाकारों के नाम इस शो के साथ जुड़ चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम उन्ही कलाकारों के नाम के बारे में जानेंगे कौन-कौन बेस्ट कोरियन कलाकार इस आने वाले शो मे देखने को मिलेंगे।
मिस अंडरकवर बॉस नाम का यह ड्रामा एक ऑफिस कॉमेडी ड्रामा है जिसे 1990 के दशक में सेट किया गया है। कहानी हमें आईएमएफ संकट के दौरान की स्थिति को दिखाती है। मुख्य रूप से कहानी 35 वर्षीय वित्तीय अधिकारी हांग ग्यूम बो के चारों ओर घूमती है। जो 20 साल की एक हाई स्कूल स्नातक कर्मचारियों के रूप में गुप्त रूप से संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की जांच करने के लिए अंडर कवर हो जाती है।

हांग ग्यूम बो की मुख्य भूमिका निभाते हुए Park Shin Hye देखने को मिलेंगी। हाल ही में द जज फ्रॉम हेल जैसे शो में दर्शकों को अपने अभिनय से मोहित करने के बाद दर्शक उन्हें इस आने वाले ड्रामा में देखने के लिए बेकरार है।
इनके अलावा शो मे गो क्यूंग प्यो देखने को मिलेंगे जो इस शो में seo शिन जंग वू का रोल निभाते हुए देखने को मिलेंगे।ये एक जन्मजात मैनेजर और कॉर्पोरेट रेडर क्वालिटीज होल्डर है। एक ऐसा व्यक्ति जो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकता है।इनका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है जब इनके जीवन मे होंग जंग मी की एंट्री होती है।
इसके अलावा शो मे हा यून क्यूंग देखने को मिलेंगे जो गो बोक ही की भूमिका निभा रहे है। ये एक सिक्योरिटीज के अध्यक्ष सचिव और डॉर्म रूम 301 की निवासी है।ये ग्यूम बो को काम करते हुए मिलती हैं। इससे पहले यह बेहतरीन कलाकार आपको सी यू इन माय 19थ लाइफ और एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू मे देखने को मिली थी।एक बार फिर दर्शक इनके बेहतरीन काम को देखने के लिए बेकरार है।
इस अपकमिंग ड्रामा में चो हान गियोल जैसे कलाकार अल्बर्ट ओह का रोल प्ले करते हुए देखने को मिलेंगे जो एक सिनेमा प्रेमी और हनमिन सिक्योरिटीज के अध्यक्ष के पोते दिखाए गए हैं। जबकि उनकी कॉर्पोरेट प्रबंधन में कोई भी दिलचस्पी नहीं है लेकिन वे जहां भी जाते हैं पूरी तरह से अराजकता फैलाते हैं। इससे पहले द हॉन्टेड पैलेस में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद अब चो हान गियोल मिस अंडरकवर बॉस में देखने को मिलेंगे।
प्रोडक्शन टीम की माने तो इन बेहतरीन कलाकारों का एक साथ काम करना एक अच्छा रिजल्ट देगा। फिलहाल यह शो अपने प्रोडक्शन फेज मे है जिसे देखने के लिए आपको 2026 तक का इंतजार करना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
‘उर्फी क्रिएटिव थी’ फलक ने बताया, खुशी मुखर्जी और उर्फी जावेद में फर्क