साल 2003 में आई मेमोरीज़ ऑफ मर्डर और साल 2019 में आई पैरासाइट जैसी यादगार फिल्मों के जादूगर,मशहूर कोरियाई निर्देशक और लेखक ‘बांग जॉन हो’ अब अपनी नई फिल्म “मिकी 17” के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं।
यह फिल्म 7 मार्च 2025 शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इस बार उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे हॉलीवुड के चमकते सितारे ‘रॉबर्ट पैटिंसन’ जिन्हें हम द बैटमैन और टेनेट जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।
लेकिन मिकी 17 में वे एक रोबोट के रूप में एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे,जो वर्तमान से भविष्य की सैर करेगा। फिल्म की कहानी कहीं न कहीं एडवर्ड एश्टन के नॉवेल से प्रेरित मानी जा रही है,हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ब्लैक मिरर से सीधी टक्कर:
चार्ली ब्रूकर की मशहूर ब्रिटिश टीवी सीरीज ब्लैक मिरर,जिसकी शुरुआत 2011 में हुई और जिसके शानदार सीजन नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकते हैं। वैसी ही रहस्यमयी और भविष्य की झलक दिखाने वाली कहानी मिकी 17 में भी देखने को मिल सकती है।
ट्रेलर में टेक्नोलॉजी की नई दुनिया,क्लोनिंग का रोमांच और एक अनोखी दुनिया की झलक साफ नजर आ रही है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बेस्ट सिनेमा एक्सपीरियंस होने का वादा करती है।
बांग जॉन हो:ऑस्कर के बादशाह
साल 2020 में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बांग जॉन हो ने इतिहास रच दिया था। एक नहीं बल्कि चार-चार ऑस्कर अपने नाम कर उन्होंने कोरियाई सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई। उनकी कहानियां और निर्देशन का जादू दर्शकों को हमेशा भवचक्का कर देता है।
चाहे वह 2006 की द होस्ट हो, जिसमें एक अनोखे राक्षस का रोमांच था या 2017 की ओकजा,जिसने भावनाओं के साथ साथ सोचने पर मजबूर किया। बांग जॉन हो का हर कदम सिनेमाई कला का नायाब नमूना है।
रॉबर्ट पैटिंसन: हॉलीवुड का नया बैटमैन
4 मार्च 2022 को रिलीज हुई द बैटमैन में ब्रूस वेन का किरदार निभाकर रॉबर्ट पैटिंसन ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया। डीसी कॉमिक्स के इस आइकॉनिक किरदार को उन्होंने अपने अभिनय से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।अब मिकी 17 में उनका यह नया अवतार दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार है। एक रोबोट के रूप में वे इस बार समय की सीमाओं को तोड़ते नजर आएंगे।
मिकी 17 न सिर्फ एक फिल्म है बल्कि बांग जॉन हो और रॉबर्ट पैटिंसन की जोड़ी का एक सिनेमाई तूफान है,जो दर्शकों को भविष्य की अनोखी यात्रा पर ले जाने को तैयार है। 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में इस रोमांच का इंतजार कीजिए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
इश्क़,नादानियाँ और सैफ क़े छोटे नवाब,इब्राहिम अली खान बर्थडे बैश