Ibrahim Ali Khan:इश्क़,नादानियाँ और सैफ क़े छोटे नवाब,इब्राहिम अली खान बर्थडे बैश

Ibrahim ali khan birthday career girlfriend and family

Ibrahim ali khan birthday career girlfriend and family:सैफ अली खान क़े साथ साथ अब उनके छोटे नवाब इब्राहिम अली खान काफ़ी चर्चाओ मे बने हुए है, इब्राहिम अली खान का जन्म 5 मार्च साल 2001 मे मुंबई मे हुआ और आज वह 24 साल की उम्र मे बॉलीवुड मे डेब्यू करने क़े लिए तैयार है, उनके जन्मदिन क़े मौके पर जानते है उनसे जुढ़ी कुछ खास बाते।

ख़ुशी कपूर क़े साथ करेंगे बॉलीवुड मे एंट्री:

इब्राहिम अली खान काफ़ी समय से अपनी पहली फ़िल्म नादानियाँ क़े लिए चर्चाओ मे बने हुए है इस फ़िल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर किया जायेगा।

शौना गौतम द्वारा निर्देशित फ़िल्म कॉलेज लाइफ मे इश्क़ और इश्क़ मे की गई नादानियाँ ऐसी ही कुछ कहानी क़े साथ वह नादानियाँ मे नज़र आने वाले है जिसका ट्रेलर आ चुका है और फैन्स ट्रेलर मे कॉलेज लाइफ वाला प्यार और रोमांस देख कर काफ़ी उत्साहित है,यह फ़िल्म 7 मार्च 2025 को आने वाली है।

Ibrahim Ali Khan Birthday Career Girlfriend And Family

pic credit x

इस एक्ट्रेस को कर रहे थे डेट:

इब्राहिम भले अभी पर्दे पर नहीं आए हैं,पर मीडिया द्वारा वह आये दिन सोशल मीडिया मे सुर्खियों मे बने रहते है कभी वह अपनी बहन सारा अली खान क़े साथ दिखाई देते हैं तो कभी अपने पिता सैफ अली खान के साथ इसके अलावा वह टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी क़े साथ भी काफ़ी नज़र आते है

जिससे यह खबरें आई थीं की इब्राहिम और पलक एक दूसरे को डेट कर रहे है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई थीं यह कह पाना मुश्किल होगा। पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर चुकी है।

असिस्टेंट डायरेक्टर से की करियर की शुरुआत:

इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ की तरह करियर को लेकर काफ़ी संजीदा है उन्होंने साल 2023 मे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करियर की शुरुआत की थीं जिसमे आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका मे थे।

वह करन जोहर क़े साथ धर्मा प्रोडक्शन से पहले ही जुड़ चुके है और अब करन जोहर ने उन्हें बतौर हीरो अपनी फ़िल्म नादानियाँ मे लिया है।

बहन सारा क़े साथ है स्ट्रांग बांड:

इब्राहिम अली खान अपनी बहन सारा अली खान क़े बहुत करीब है दोनों भाई बहन मे बहुत स्ट्रांग बांड है वह अक्सर एक साथ मीडिया क़े द्वारा कैप्चर किये जाते है आपको बता दे इब्राहिम और सारा सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह क़े बच्चे है उसके बाद उन्होंने करीना कपूर से शादी की जिनसे उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जे अली खान है।

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment