एडवर्ड एस्टन द्वारा लिखी गई नॉवेल मिकी 7 पर ही ‘बोंग जून-हो’ की आने वाली फिल्म ‘मिकी 17’ आधारित है, जिसके मुख्य किरदार में ‘रॉबर्ट पैटिंसन’ दिखाई देंगे।
मूवी का जॉनर साइंस फिक्शन कैटेगरी के अंतर्गत आता है, जिसकी लेंथ तकरीबन 2 घंटे 17 मिनट की होगी। इसके डायरेक्टर बोंग जून-हो की फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बीते साल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ऑस्कर अवार्ड जीता है। जिस कारण उनकी आने वाली इस नई फिल्म से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही है जिसकी कहानी में हमें कुछ अनूठी चीजें और अंतरिक्ष में किया गया एक रोचक एक्सपेरिमेंट देखने को मिलेगा।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी मिकी (रॉबर्ट पैटिंसन) के किरदार पर आधारित है, जिसे इंसानों को फिर से जिंदा करने के एक्सपेरिमेंट के दौरान अंतरिक्ष के एक ऐसे काले हिस्से में भेजा जाता है, जहां पर एक अनूठे वायरस की उपस्थिति है और यह ही नहीं इससे पहले भी मिकी 16 बार इसी तरह से जा चुका है
और हर बार फेल हुआ है। हालांकि इस एक्सपेरिमेंट को करने के बदले मिकी को यह सुनिश्चित कराया जाता है कि, एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद उसे भी अमर कर दिया जाएगा। इसी कारण उसने यह बड़ा जोखिम उठाया, हालांकि बाद में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं, जब मिकी को अपने ही फैसले पर पछतावा होता है। अब क्या है यह पछतावा और किस तरह का है ये वायरस, इन सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
रिलीज़ डेट-
अगर आपने इस फिल्म का ट्रेलर पिछले साल देखा है तो आप समझ ही गए होंगे, मिकी 17 को कुछ प्रोडक्शन वर्क डिले होने के कारण होल्ड कर दिया गया था और अब फाइनली सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसे 7 मार्च 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया जाएगा।
बुलेट पॉइंट-
साल 2014 में आई फिल्म इंटर्स्टेलर जिसने दुनिया भर में सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें यूनिक कहानी होने के साथ-साथ इसका एग्जीक्यूशन भी काफी अनूठा था, जिस कारण फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार कमाई की। कुछ इसी तरह के कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती थ्योरी मिकी 17 में भी देखने को मिलती है।
READ MORE







