Metro In Dino Gana: फिल्म “मेट्रो” का सीक्वल।

Metro In Dino Gana

साल 2007 में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल “मेट्रो इन दिनों” अब 2025 में रिलीज होने जा रहा है। इस बार भी फिल्म एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें कई कहानियाँ एक साथ दिखाई जाएँगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने ही किया है। फिल्म के टीजर से पहले, 24 मई 2025 को इसके गाने जमाना लगे का टीजर रिलीज हुआ, जिसे 28 मई 2025 को पूरी तरह रिलीज किया जाएगा।

“जमाना लगे” गाना टीजर

मेट्रो इन दिनों का गाना “जमाना लगे” बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है और इसे अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। अरिजीत की आवाज में इस गाने में वही दर्द और भावनाएँ हैं,

Metro In Dino Gana

pic credit youtube

जो उनके पिछले गानों में देखने को मिलती हैं जिससे दर्शक उनकी आवाज के दीवाने हो जाते हैं। गाने के सभी राइट्स टी-सीरीज के पास हैं और यह टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

“मेट्रो इन डिनो” की कास्ट

फिल्म जमाना लगे के टीजर में कई दिग्गज कलाकार दिखाई दिए हैं जिनमें, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, और सस्वाता चटर्जी शामिल हैं। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म बनाना अनुराग बसु और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और तानी बसु की मेहनत का नतीजा है।

एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट क्या है?

एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट में एक ही फिल्म में कई अलग अलग कहानियाँ दिखाई जाती हैं,जो आपस में जुड़ी हो सकती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जैसे 2021 में रिलीज हुई अजीब दास्तान्स और 2018 में रिलीज हुई लस्ट स्टोरीज। मेट्रो इन डिनो भी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें आधुनिक रिश्तों की चार कहानियाँ दिखाई जाएँगी।

मेट्रो इन दिनों रिलीज डेट:

जमाना लगे के प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। मेट्रो इन डिनो 4 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि,फिल्म का टीजर अभी रिलीज नहीं हुआ है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म 2007 की लाइफ इन अ मेट्रो जैसा रिस्पॉन्स हासिल कर पाएगी या नही।

READ MORE

Fountain Of Youth Review hindi:इंडियाना जॉन्स की यादें एक बार फिर होंगी ताजा

Movies release in june: गर्मियों की छुट्टियों में देखे यह जबरदस्त मूवीज,आमिर खान से लेकर काजोल की फिल्म लिस्ट में शामिल

Cleopatra: 3320 करोड़ रुपये में बनी,60 साल पहले हॉलीवुड की फिल्म जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे?

Monika Mishra Dance Video: भोजपुरी स्टार पावन सिंह की गर्लफ्रेंड का, वॉयरल वीडियो।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now