साल 2007 में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल “मेट्रो इन दिनों” अब 2025 में रिलीज होने जा रहा है। इस बार भी फिल्म एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें कई कहानियाँ एक साथ दिखाई जाएँगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने ही किया है। फिल्म के टीजर से पहले, 24 मई 2025 को इसके गाने जमाना लगे का टीजर रिलीज हुआ, जिसे 28 मई 2025 को पूरी तरह रिलीज किया जाएगा।
“जमाना लगे” गाना टीजर
मेट्रो इन दिनों का गाना “जमाना लगे” बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है और इसे अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। अरिजीत की आवाज में इस गाने में वही दर्द और भावनाएँ हैं,

जो उनके पिछले गानों में देखने को मिलती हैं जिससे दर्शक उनकी आवाज के दीवाने हो जाते हैं। गाने के सभी राइट्स टी-सीरीज के पास हैं और यह टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
“मेट्रो इन डिनो” की कास्ट
फिल्म जमाना लगे के टीजर में कई दिग्गज कलाकार दिखाई दिए हैं जिनमें, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, और सस्वाता चटर्जी शामिल हैं। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म बनाना अनुराग बसु और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और तानी बसु की मेहनत का नतीजा है।
एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट क्या है?
एन्थोलॉजी कॉन्सेप्ट में एक ही फिल्म में कई अलग अलग कहानियाँ दिखाई जाती हैं,जो आपस में जुड़ी हो सकती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जैसे 2021 में रिलीज हुई अजीब दास्तान्स और 2018 में रिलीज हुई लस्ट स्टोरीज। मेट्रो इन डिनो भी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें आधुनिक रिश्तों की चार कहानियाँ दिखाई जाएँगी।
मेट्रो इन दिनों रिलीज डेट:
जमाना लगे के प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। मेट्रो इन डिनो 4 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि,फिल्म का टीजर अभी रिलीज नहीं हुआ है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म 2007 की लाइफ इन अ मेट्रो जैसा रिस्पॉन्स हासिल कर पाएगी या नही।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Fountain Of Youth Review hindi:इंडियाना जॉन्स की यादें एक बार फिर होंगी ताजा







