एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी और मिस्ट्री से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम “फाउंटेन ऑफ यूथ” है, एप्पल टीवी के प्लेटफॉर्म पर 23 मई 2025 को रिलीज़ कर दी गई है। ज्यादातर एप्पल टीवी के प्लेटफॉर्म पर सीरीज को ही रिलीज़ किया जाता है तो इसे लेकर थोड़ी सी कन्फ्यूजन थी कि क्या फाउंटेन ऑफ यूथ नाम की यह कोई सीरीज है या फिर फिल्म।
जिसे लेकर अब सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई है अभी पूरी तरह से क्लियर है कि यह एक फिल्म है जिसका ड्यूरेशन 2 घंटा 5 मिनट का है। इस फिल्म में आपको हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें ऐज़ा गोंज़ालेज़, जॉन क्रासिंस्की, नेटली पोर्टमैन, डोम्ह्नाल ग्लीसन, स्टैनली टुच्ची, कारमेन एजोगो आदि के नाम शामिल हैं। बेहतरीन स्टार कास्ट होने की वजह से इस फिल्म से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं। क्या यह फिल्म आपके एक्सपेक्टेशंस को पूरा करने में कामयाब रहेगी या नहीं, आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।
फाउंटेन ऑफ यूथ स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मेन कैरेक्टर के साथ होती है जो अलग-अलग जगह से कई तरह की पेंटिंग्स को चुरा कर लाता है क्योंकि इन पेंटिंग्स में बहुत बड़े खजाने का रास्ता छुपा हुआ है जिसे जानने के लिए उसे तरह-तरह की पेंटिंग्स को चुराना पड़ता है। इस खजाने का नाम है फाउंटेन ऑफ यूथ यह एक ऐसा झरना है जिसके पानी से कोई भी खुद को अमर कर सकता है अपनी बीमारियों को ठीक कर सकता है।
फिल्म में दिखाए गए कैरक्टर्स इसी खजाने की खोज में लगे हुए हैं। फिल्म की पूरी कहानी आपको इंडियाना जॉन्स की एक मूवी की याद दिलाएगी जिसकी कहानी इसी के चारों ओर घूमती है कि कहां और कैसे फाउंटेन ऑफ यूथ को ढूंढा जाए जिसे पीने के बाद हर कोई अमर हो जाता है। कहानी बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग है। ये जानने के लिए कि क्या ये लोग मिलकर इस फाउंटेन ऑफ यूथ को ढूंढ पाएंगे या नहीं आपको इस फिल्म को देखना होगा।
इंडियाना जॉन्स से अडॉप्टेड हैं कई सीन्स:
अगर आपको इंडियाना जॉन्स की फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि जब एक बार इस फिल्म को देखना शुरू करेंगे तो बहुत सारे ऐसे सीन हैं जो आपको उस फिल्म की याद दिलाएंगे। जिनमें से कुछ सीन तो ऐसे हैं जो हू-ब-हू इंडियाना जॉन्स की तरह ही हैं।
लेकिन अगर आपको कहीं का फर्क देखने को मिलेगा तो वह है बजट का। इंडियाना जॉन्स को एक बहुत बड़े बजट के साथ बनाया गया था उसके कम्पैरिजन में फाउंटेन ऑफ यूथ का बजट बहुत कम है।
प्लस और माइनस पॉइंट:
एक्शन, एडवेंचर और फैंटेसी जोनर में बनी यह फिल्म एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन उसके साथ ही कुछ कमियां भी हैं। कहानी बहुत अच्छी है लेकिन जिस तरह से फिल्म का एग्जीक्यूशन किया गया है, उसकी वजह से कहानी कहीं पर एकदम से इंट्रेस्टिंग हो जाती है तो कहीं पर आपको बोरिंग फील कराने लगती है।
शुरुआत में तो कहानी बिल्ड-अप होती है लेकिन लास्ट में इजिप्ट वाले सीन के साथ जिस तरह से कहानी इंट्रेस्टिंग होती है, आपको पैसा वसूल वाली फीलिंग आएगी।
निष्कर्ष:अगर आप एक ऐसी कहानी की तलाश में हैं जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट नए एक्सपीरियंस के साथ देखने को मिलें तो ये फिल्म आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। हिंदी डब की कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन एप्पल टीवी के प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगी। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Kangana Sharma viral video,कंगना ने दिया नम्रता मल्ला को टक्कर देखे वायरल वीडिओ
वरुण धवन की फिल्म “है जवानी तो इश्क होना है” का गाना हुआ लीक सलमान खान की इस फिल्म का है गाना।